इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ultraviolette ने गुरूवार को अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ultraviolette F77 को भारत में 3.8 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया। कंपनी ने F77 का एक लिमिटेड एडिशन भी पेश किया। कंपनी ने एलान किया कि वह लिमिटेड एडिशन F77 की सिर्फ 77 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। दिलचस्प बात यह है कि बुकिंग विंडो ऑनलाइन खुलने के दो घंटे बाद, लिमेटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट F77 देश में पूरी तरह सोल्ड आउट हो गया।
कीमत
Ultraviolette ने F77 को हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया है। यह F77 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। इसे अलग लुक और स्टाइल देने के लिए एक कलर स्कीम भी दी गई है। Ultraviolette ने लिमिटेड एडिशन F77 के लिए कीमतों का एलान नहीं किया है। यह एडिशन शायद F77 Recon से ज्यादा महंगा होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.55 लाख रुपये है।
Ultraviolette F77 को तीन वर्जन यानी F77, F77 Recon और F77 Limited में पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत है:
- Ultraviolette F77 - 3,80,000 रुपये
- Ultraviolette F77 Recon - 4,55,000 रुपये
- Ultraviolette F77 Limited - 5,50,000 रुपये
क्या है खास
कंपनी ने कहा कि अल्ट्रावायलेट एफ77 लिमिटेड एडिशन ब्रांड के लिए क्या मायने रखता है, इसका जश्न मनाता है। सभी 77 मॉडलों में से हर एक को यूनिक नंबर और स्पेशल कलर स्कीम मिलेगा। यह लिमिटेड एडिशन F77 आफ्टरबर्नर येलो के साथ मीटियोर ग्रे के सिंगल कलर स्कीम में पेश की जाएगी।
पावर और स्पीड
लिमिटेड एडिशन अल्ट्रावॉयलेट एफ77 40.2 bhp (30.2 kW) और 100 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और सिर्फ 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 158 किमी प्रति घंटा है।
इसके उलट, F77 ओरिजिनल और रेकॉन वैरिएंट 38.8 bhp (29 kW) और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है और यह 8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
बैटरी और रेंज
F77 लिमिटेड एडिशन में बड़ा 10.3 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किमी (IDC प्रमाणित) रेंज का वादा करता है। स्टैंडर्ड एसी चार्जर के जरिए बैटरी को लगभग 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि फास्ट चार्जिंग ऑप्शन एक घंटे में बैटरी को इतना चार्ज कर देता है कि बाइक लगभग 35 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।