नया साल 2021 आने में अब चंद कुछ ही दिन शेष बचे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आने वाला नया वर्ष नई उमंग, उत्साह और नए संकल्प के साथ आरंभ होगा। ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से नए वर्ष की ज्योतिषी गणना का विशेष महत्व होता है। आने वाला नए वर्ष में ग्रहों और नक्षत्रों की चाल कैसी रहने वाली होगी और इसका व्यापक असर सभी लोगों पर किस प्रकार पड़ेगा आदि के बारे में ज्योतिषी विश्लेषण किया जाता है। आज हम आपको सभी 9 ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले और कर्मफल दाता शनिदेव के वर्ष 2021 के गोचर और उनके ज्योतिष नजरिए से पड़ने वाले असर का विश्लेषण करेंगे।
Horoscope 2021: नया साल किसके लिए ला रहा खुशियां, पढ़ें वार्षिक राशिफल 2021
Horoscope 2021: नया साल किसके लिए ला रहा खुशियां, पढ़ें वार्षिक राशिफल 2021