लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News house of person who raped and murdered an elderly woman was demolished with bulldozer in Satna

MP News: सतना में चला 'मामा' का बुलडोजर, गिरा दिया गया बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले का घर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 25 Mar 2023 07:18 AM IST
सार

MP Crime News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है।

MP News house of person who raped and murdered an elderly woman was demolished with bulldozer in Satna
दुष्कर्म आरोपी का घर ढहाया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सतना जिले में एक बार फिर मामा का बुलडोजर चला है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और दुष्कर्मी का घर जमींदोज कर दिया है। उसने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी, आरोपी फिलहाल जेल में बंद है।



जानकारी के मुताबिक, उचेहरा थाना अंतर्गत रामपुर पाठा क्षेत्र के ग्राम बेरमे में शुक्रवार को मामा का बुलडोजर दुष्कर्मी के घर पर कहर बनकर गरजा। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसडीएम हेमकरण धुर्वे और टीआई उचेहरा डीआर शर्मा की मौजूदगी में बुजुर्ग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी मोनू सिंह गोंड पिता होशियार सिंह 22 साल निवासी बेरमे का घर जमींदोज कर दिया। कार्रवाई करने गई टीम में आरआई- पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।


जमीन पर था अवैध कब्जा...
आरोपी मोनू सिंह गोंड ने शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रखा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने उसके अवैध निर्माण और कब्जे के बारे में जांच पड़ताल कराई और फिर शुक्रवार को कार्रवाई अंजाम दे दी गई। टीआई डीआर शर्मा ने बताया, नौ मार्च की रात ग्राम बेरमे में एक 78 साल की महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पीएम रिपोर्ट में बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। वारदात के बाद मोनू सिंह को घटना स्थल से भागते हुए देखा गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस को खूब परेशान किया...
दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में रामपुर पाठा, उचेहरा, तुषगवां, गढ़ोत और परसमनिया पहाड़ के अलावा मैहर और पन्ना जिले के महगवां, सलेहा, पन्ना, सन्नई, डबरहा आदि स्थानों में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। उसकी रिश्तेदारियों में भी ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच उसने अशोक निवासी भरदा से संपर्क कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस मंगाया गया, जिसकी खबर पुलिस को लग गई। पुलिस ने साइबर सेल के जरिए आरोपी की लोकेशन हासिल की और शहडोल के सोहागपुर में दबिश देकर आरोपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया और अब उसका घर जमींदोज हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed