Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   MP News: Tampering of the picture of the player who won the World Kabaddi Championship for publicity

MP News: पब्लिसिटी के लिए वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी की तस्वीर से छेड़छाड़, पुलिस में शिकायत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sat, 15 Apr 2023 08:11 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के डिंडौरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक युवक ने कबड्डी खिलाड़ी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर अपना चेहरा लगा दिया। जिसे देखकर पूरे गांव में सम्मान किया गया। बाद में सच्चाई सामने आई तो पुलिस में शिकायत की गई है।

MP News: Tampering of the picture of the player who won the World Kabaddi Championship for publicity
पहली तस्वीर असली है, जबकि दूसरी तस्वीर छेड़छाड़ कर तैयार की गई। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

डिंडौरी निवासी एक युवक ने वर्ल्ड जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाले टीम के एक खिलाड़ी की तस्वीर से छेड़छाड़ करते हुए अपना चेहरा लगा दिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। युवक जब डिंडौरी पहुंचा तो खेल विभाग के अधिकारियों व विधायक ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया। युवक तथा उसके पिता का सम्मान किया गया और गांव तक छोड़ने भी गए। दो दिन बाद जैसे ही फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।


डिंडौरी जिले के रूसा ग्राम पंचायत निवासी सचिन कुशराम ने अपने परिवारजनों को वर्ल्ड जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में खेलने और जीतने की खबर और फोटो शेयर की थी। परिजनों ने यह खबर अपने रिश्तेदार तथा परिचित जनों से शेयर की। खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो लोगों उसे डिंडौरी तथा देश का गौरव बताने लगे। सचिन जब डिंडौरी पहुंचा तो बडी संख्या में लोग उसके स्वागत में खड़े थे। डिंडौरी बस स्टैंड से सचिन को खेल एवं युवक कल्याण विभाग कार्यालय ले जाया गया, वहां फूल माला से सचिन और उसके पिता मनोज कुशराम का स्वागत किया गया। ढोल धमाकों के साथ मिठाई का वितरण भी किया गया। डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम अपनी गाड़ी खुद चलाते हुए सचिन के गृह ग्राम रूसा माल छोड़ने गए थे।


बता दें कि सेकेंड जूनियर वर्ड कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 26 फरवरी से पांच मार्च 2023 तक ईरान के उर्मिया शहर में किया गया था। टीम में नरेंद्र कंडोला, अंकुश राठी, सागर कुमार, जय भगवान, मंजीत शर्मा, आशीष मलिक, रोहित नंदेल, योगेश दहिया, सचिन, मनु देसवाल, अभिजीत मलिक, विजयंत और रिजर्व में प्रतीक दहिया, विनय और आशीष शामिल थे। सचिन कुशराम के जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप टीम में खिलाड़ी के बतौर शामिल होने की बात जब वायरल होने लगी तो पूर्व खिलाड़ी अभिनव कटारे ने उसकी जांच की। उन्होंने यू ट्यूब और इंस्ट्राग्राम के जरिये खोजबीन प्रारंभ की तो पता चला कि जिस फोटो को सचिन कुशराम अपनी बता रहा है उसे एडिट किया गया है। वह फोटो हरियाणा जिले के योगेश दहिया निवासी कीडोली गांव की है, जो वर्ड जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में टीम का खिलाड़ी था। इसके बाद शिकायत की। 

पिता ने कहा- साजिश हो रही
शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ मनोज कुशराम ने बताया कि बेटा क्रिकेट खेलता था। बारहवीं के बाद उसका एडमिशन इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में कराया गया। सेकेंड ईयर में पहुंचते ही उसने कहा कि पापा खेलने की वजह से मैं पढ़ाई नही कर पाऊंगा। इसलिये उसने वहां से टी सी लेकर महर्षि महाविद्यालय में एडमिशन करवा दिया गया। हमें जानकारी दी गई कि वह केरल में जगदीश कुंबले एकेडमी में खेलता है। मेरे बेटे के साथ साजिश हो रही है। उसने यह अकेले नहीं किया है उसके पीछे कोई है। उस गिरोह का पता लगाया जाए और मेरे बेटे को बचाया जाए।

पुलिस अधीक्षक डिंडौरी संजीव सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में अभिनव कराटे ने शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रकरण में विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें