Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Green corridor made for four-month-old innocent born with a hole in the heart, transported to Delhi by air am

Indore News: दिल में छेद लिए पैदा हुए मासूम के लिए बना ग्रीन काॅरिडोर, एयर एम्बुलेंस से पहुंचाया दिल्ली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Sun, 07 May 2023 10:14 PM IST
सार

महू में पदस्थ सैनिक दिनेश जोगचंद्रा के यहां चार माह पहले पैदा हुए मासूम गुरीश के दिल में छेद है। इसका असर उसके फेेफड़ों पर पड़ रहा था। जन्म लेने के बाद बाद से अलग-अलग अस्पतालों में उसका इलाज चलता रहा है।

Green corridor made for four-month-old innocent born with a hole in the heart, transported to Delhi by air am
चार माह के मासूम को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। - फोटो : amar ujala digital

विस्तार
Follow Us

इंदौर में एक सैनिक के चार माह के मासूम की मदद के लिए प्रशासन और समाजसेवियों ने हाथ आगे बढ़ाया है। मासूम के दिल में छेद है। इलाज में सैनिक पिता काफी पैसा खर्च कर चुके हैं। उनके पास अब पैसे खत्म हो गए। इसके बाद प्रशासन ने शिशु को दिल्ली ले जाने के लिए मदद की। चोइथराम अस्पताल में भर्ती चार माह के मासूम को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया। इसके लिए अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया। अब मासूम का इलाज दिल्ली के सैन्य अस्पताल में होगा।



महू में पदस्थ सैनिक दिनेश जोगचंद्रा के यहां चार माह पहले पैदा हुए मासूम गुरीश के दिल में छेद है। इसका असर उसके फेफड़ों पर पड़ रहा था। जन्म लेने के बाद बाद से अलग-अलग अस्पतालों में उसका इलाज चलता रहा है। पिता के पास पैसा खत्म हो गया तो मदद के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी और कुछ समाजसेवी सामने आए।


10 मिनट में पहुंचाया एयरपोर्ट
बच्चे के इलाज में अभी तक 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। अस्पताल का बिल 2.32 लाख रुपये बन गया था, लेकिन पिता के पास डेढ़ लाख रुपये से भी कम की राशि थी। इसके बाद मुख्यमंत्री फंड से 90 हजार की मदद हुई। कुछ समाजसेवियों और संस्थानों ने भी दवा व अन्य खर्च उठाए। बच्चे की हालत गंभीर है। इसलिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे अस्पताल से एयरपोर्ट ले गए। यह दूरी तय करने में 10 मिनट का समय लगा। एंबुलेंस के आगे पुलिस वाहन भी चलता रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें