लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Political Choupal laid in Gwalior-Chambal on the pretext of Ravidas Jayanti

MP: रविदास जयंती के बहाने ग्वालियर-चंबल में बिछेगी कांग्रेस-बीजेपी की सियासी चौसर, शिवराज, कमलनाथ रहेंगे मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sun, 05 Feb 2023 12:23 PM IST
सार

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता संत रविदास जयन्ती के बहाने ग्वालियर आ रहे हैं। यहां विधानसभा चुनावों की बिसात बिछाएंगे। पहला मौका है जब सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही दिन ग्वालियर में मौजूद रहेंगे।

Political Choupal laid in Gwalior-Chambal on the pretext of Ravidas Jayanti
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आज यानी रविवार यानी पांच फरवरी को ग्वालियर और चम्बल दोनों संभागों में जबरदस्त सियासी गर्माहट रहने वाली है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के राज्य के शीर्षस्थ नेता लगभग दस दस घण्टे अंचल में गुजारेंगे। खास बात ये कि दोनों ही संत रविदास जयन्ती के बहाने यहां आ रहे हैं, दोनों ही उनके नाम के सहारे यहां अगले विधानसभा चुनावों की बिसात बिछाएंगे। पहला मौका है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही दिन ग्वालियर में मौजूद रहेंगे। शिवराज सिंह जहां भिण्ड और ग्वालियर में रहेंगे, तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मुरैना और ग्वालियर में रहेंगे। 


शिवराज अंचल छह घंटे रुकेंगे
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान रविवार को राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और वहीं से हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री भिण्ड स्थित एमजेएस ग्राउण्ड मैदान में दोपहर लगभग 12:40 बजे कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 


विकास यात्रा रथों को दिखाएंगे हरी झंडी
भिण्ड में विकास यात्रा के पांच रथों को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान हरी झण्डी दिखायेंगे। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी करेंगे। भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना व श्योपुर जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे मुख्यमंत्री भिण्ड में विकास यात्रा का शुभारंभ करने के बाद दोपहर लगभग 2:50 बजे वापस ग्वालियर पहुंचेंगे। 

RSS के अस्पताल में करेंगे कैथ लैब का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ग्वालियर में स्थित संघ द्वारा संचालित आयोग्यधाम चिकित्सालय के स्थापना दिवस एवं नवनिर्मित कैथ लैब के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख प्रदीप खाण्डेकर करेंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को दोपहर लगभग 2:30 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शुरू होगा। 

कमलनाथ पहले पहुंचेंगे मुरैना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुरैना पहुंचेंगे। वहां कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के यहां शादी में शिरकत करेंगे और फिर दिवंगत पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर शोक व्यक्त करने जाएंगे। इसके बाद विधायक राकेश मावई के यहां विवाह समारोह में पहुंचेंगे और राम प्रकाश राजौरिया के निवास पर सौजन्य भेंट करने जाएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से ग्वालियर पहुंचेंगे।

सात घण्टे ग्वालियर में रुकेंगे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह 
पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दोपहर को ग्वालियर पहुंचेंगे। वे यहां संत कृपाल सिंह से भेंट करेंगे, सुनील शर्मा के निवास पर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। खादी मेले का अवलोकन करेंगे और साढे तीन बजे संत रविदास जयंती के मौके पर थाटीपुर के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह के यहां शोक जताने जाएंगे, देवाशीष जरारिया, राकेश यादव और फूलसिंह बरैया के यहां वैवाहिक समारोहों में शिरकत करने के अलावा दोपहर में कुशवाह, ब्राह्मण, कोरी, पाल और सेन समाजों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे तदुपरांत रात सात बजे विशेष विमान से भोपाल रवाना होंगे।
विज्ञापन

सिंधिया और तोमर भी रहेंगे
केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्वाह्न में विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे और लक्ष्मण तलैया में दलित बस्ती में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह मे भाग लेंगे फिर ग्वालियर की विकास यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद वे आरोग्यधाम अस्पताल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को विमान से दिल्ली वापिस लौटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed