चिनहट के देवा रोड स्थित धावा गांव में केटी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर रिफलिंग के दौरान अचानक तेज धमाके से सिलेंडर फट गया। हादसे में प्लांट में काम कर रहे दो कर्मचारियों और एक अन्य की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पांच कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान प्लांट में चिहनट थाने की पुलिस फोर्स व पीएसी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी। प्लांट के बाहर दर्जनों एंबुलेंस व आक्सीजन रिफलिंग कराने वालों की भीड़ भी मौजूद थी।
धमाके के साथ पूरा इलाका थर्राया गया। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने प्लांट से घायल कर्मचारियों को बाहर निकाल प्लांट के बाहर खड़ी एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल भेजा। हादसे की सूचना पाकर मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, डीएम और चीफ फायर अफसर मौके पर पहुंच गए। सीएफओ हादसे की जांच कर रहे है। प्रथम दृष्टया आक्सीजन सिलिंडर के कमजोर होने के चलते रिफिलंग के दौरान हादसा बताया जा रहा हैं। वहीं हादसे के बाद से प्लांट मालिक, मैनेजर और अन्य जिम्मेदार फरार बताए जा रहे हैं।
इंदिरानगर निवासी अतुल कुमार का चिहनट के देवा रोड स्थित धावा गांव के पास रिहायशी इलाके में केटी वेल्डिंग स्टोर लिक्विट आक्सीजन के नाम से प्लांट है। काफी समय से रिहायशी इलाके में आक्सीजन प्लांट संचालित किया जा रहा है। प्लांट से आक्सीजन फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। कोरोना संकट के चलते अभी प्लांट 24 घंटे चल रहा है। बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे दोपहर आक्सीजन सिलिंडर रिफिल का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक एक सिलिंडर फट गया। हादसे के बाद चारों तरफ धुएं व धूल का अम्बार फैल गया। चीख पुकार के बीच आस-पास भगदड़ मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर प्लांट में काम करने वाले कुछ कर्मचारी व मैनेजर भी मौके से फरार हो गए।
क्षत विक्षत पड़े थे शव , घायलों को देख सहम गये लोग
हादसे में प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों के शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाए। कर्मचारियों के केवल धड़ मिले जबकि घायलों में किसी के हाथ व पैर तक उड़ गए थे। तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें एक कर्मचारी की अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी। प्लांट के बाहर खून से लतपथ कर्मचारी जिंदगी की दुहाई देकर तड़पते रहे। घायल कर्मचारियों तो देख लोग दहशत में आ गए। किसी के शरीर के दूर जा गिरे थे तो किसी के दोनों पांव के चिथड़े उड़ गए थे। हर तरफ खून के छींटे और मांस के लोथड़े फैले हुए थे । मदद के लिए दौड़ कर पहुंची पुलिस भी एक बार मंजर देख सहम गई थी।
कोरोना के चलते आक्सीजन की बढ़ी डिमांड के चलते आक्सीजन प्लांट के बाहर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है। केटी प्लांट के बाहर भी चिनहट थाने से एक इंस्पेक्टर, 6 सब इंस्पेक्टर, 25 हेड कांस्टेबव व कांस्टेबल के साथ पीएसी भी तैनात थी। इसके अलावा प्लांट से आक्सीजन सिलिंडर लेने के लिए कई एंबुलेंस व गाड़ियों के साथ दर्जनों लोग भी मौजूद थे।
विस्फोट के बाद चीख पुकार सुनकर सुरक्षा ड्यूूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने अंदर पहुंच कर घायलों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला। गंभीर रुप से घायलों को प्लांट के बाहर मौजूद एंबुलेंस से लोहिया हॉस्पिटल भेजा गया। जहां हालात ज्यादा बिगड़ने पर कुछ कर्मचारियों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
कमजोर सिलिंडर के चलते विस्फोट की जताई जा रही संभावना
आक्सीजन प्लांट में विस्फोट की सूचना पाकर मंडलायुक्त रंजन कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ-साथ चीफ फायर अफसर विजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। घायलों की तत्काल मदद के लिए पुलिस व सीएफओ ने प्लांट में विस्फोट के कारणों की जांच पड़ताल शुरू की। डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि विस्फोट में कारणों की जांच की जा रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कमजोर आक्सीजन सिलिंडर के चलते उसमें धमाका हुआ। कमजोर सिलिंडर में गैस रिफरिंग के दौरान यह हादसा हुआ।
मृतकों की सूची-
1. दीपू कन्नौजिया निरालानगर आईटी कालेज के पास।
2. अरुण पांडेय निवासी लखनऊ (खाली धड़ मिला) प्लांट कर्मचारी
3. त्रिभुवन यादव निवासी तासीपुर बाराबंकी प्लांट कर्मचारी
घायलों की सूची
1. अंकुर (25) पुत्र राम सिंह निवासी नारीपुरवा थाना फतेहपुर बाराबंकी (दोनों पैर उड़ गए) प्लांट कर्मचारी
2. आशीष कुमार (23) पुत्र मूूल्हे निवासी रुद्रपुरवा थाना गुडंबा लखनऊ (बाया पैर, बाई जांघ, बाया हाथ काटा) प्लांट कर्मचारी
3. धीरज (30) निवासी महमूदाबाद सीतपुर (आंख व पैर में गंभीर चोट) प्लांट कर्मचारी
4. राजबली यादव (20) पुत्र जय सिंह निवासी सुहावल जिला फैजाबाद ( बाया हाथ कोहनी से गायब, पेट में गंभीर चोट) प्लांट कर्मचारी
5. आकाश यादव (26) पुत्र राम लखन यादव निवासी शेखुपुरा
काॅलोनी विकास नगर लखनऊ (दाहिने कंधे पर चोट) प्लांट कर्मचारी
6. धनंजय प्लांट कर्मचारी
7. मुलायम प्लांट कर्मचारी
8. अजय साहू तेलीबाग निवासी आक्सीजन सिलेंडर भरवाने आये थे।
पुलिस के अनुसार आक्सीजन सिलिंडर के कालाबाजारी के मामले में केटी आक्सीजन प्लांट के मालिक अतुल कुमार समेत 6 लोगों के खिलाफ चिनहट पुलिस ने 30 अप्रैल को केस दर्ज किया था। पुलिस ने प्लांट मालिक अतुल कुमार के साथ-साथ डाला के ड्राइवर देवानंद और बहराइच निवासी एके खान समेत तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने डाला के ड्राइवर देवानंद को 20 आक्सीजन सिलिंडर के साथ गिरफ्तार भी किया गया। वह अवैध रुप से बहराइच में आक्सीजन गैस सिलिंडर की सप्लाई कर रहा था।
रिहायशी इलाके में चल रहा था प्लांट
देवा रोड स्थित डॉ. बीआर दुबे इंक्लेव में केटी आक्सीजन प्लांट चल रहा था। पूरे इलाके में सैकड़ों मकान है जहां हजारों लोग रहते है। रिहायशी इलाके में प्लांट चल रहा था. यहीं नहीं प्लांट के बाहर दर्जनों एंबुलेंस व आक्सीजन सिलिंडर लेने वालों की भीड़ भी जमा थी। प्लांट में बड़े हादसे की चपेट में आकर कई मकान और लोग भी आ सकते थे। जिससे बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था।
ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती पड़ताल में कमजोर सिलेंडर में ऑक्सीजन भरते समय धमाके की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. प्लांट के मालिक व प्रबंधक सहित अन्य जिम्मेदारों की तलाश की जा रही है।
डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर।
विस्तार
चिनहट के देवा रोड स्थित धावा गांव में केटी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर रिफलिंग के दौरान अचानक तेज धमाके से सिलेंडर फट गया। हादसे में प्लांट में काम कर रहे दो कर्मचारियों और एक अन्य की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पांच कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान प्लांट में चिहनट थाने की पुलिस फोर्स व पीएसी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थी। प्लांट के बाहर दर्जनों एंबुलेंस व आक्सीजन रिफलिंग कराने वालों की भीड़ भी मौजूद थी।
धमाके के साथ पूरा इलाका थर्राया गया। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने प्लांट से घायल कर्मचारियों को बाहर निकाल प्लांट के बाहर खड़ी एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल भेजा। हादसे की सूचना पाकर मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, डीएम और चीफ फायर अफसर मौके पर पहुंच गए। सीएफओ हादसे की जांच कर रहे है। प्रथम दृष्टया आक्सीजन सिलिंडर के कमजोर होने के चलते रिफिलंग के दौरान हादसा बताया जा रहा हैं। वहीं हादसे के बाद से प्लांट मालिक, मैनेजर और अन्य जिम्मेदार फरार बताए जा रहे हैं।
इंदिरानगर निवासी अतुल कुमार का चिहनट के देवा रोड स्थित धावा गांव के पास रिहायशी इलाके में केटी वेल्डिंग स्टोर लिक्विट आक्सीजन के नाम से प्लांट है। काफी समय से रिहायशी इलाके में आक्सीजन प्लांट संचालित किया जा रहा है। प्लांट से आक्सीजन फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। कोरोना संकट के चलते अभी प्लांट 24 घंटे चल रहा है। बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे दोपहर आक्सीजन सिलिंडर रिफिल का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक एक सिलिंडर फट गया। हादसे के बाद चारों तरफ धुएं व धूल का अम्बार फैल गया। चीख पुकार के बीच आस-पास भगदड़ मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर प्लांट में काम करने वाले कुछ कर्मचारी व मैनेजर भी मौके से फरार हो गए।
क्षत विक्षत पड़े थे शव , घायलों को देख सहम गये लोग
हादसे में प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों के शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाए। कर्मचारियों के केवल धड़ मिले जबकि घायलों में किसी के हाथ व पैर तक उड़ गए थे। तीन कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई। जिसमें एक कर्मचारी की अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी। प्लांट के बाहर खून से लतपथ कर्मचारी जिंदगी की दुहाई देकर तड़पते रहे। घायल कर्मचारियों तो देख लोग दहशत में आ गए। किसी के शरीर के दूर जा गिरे थे तो किसी के दोनों पांव के चिथड़े उड़ गए थे। हर तरफ खून के छींटे और मांस के लोथड़े फैले हुए थे । मदद के लिए दौड़ कर पहुंची पुलिस भी एक बार मंजर देख सहम गई थी।