रायबरेली। गर्मी में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए डीएम माला श्रीवास्तव ने एफएसडीए के अधिकारियों के पेच कसे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को रोजाना जांच कर घटिया समान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने बिना लाइसेंस पानी के पाउच बनाकर बेचने वालों को चिह्नित करने के लिए कहा है। डीएम ने कहा कि गर्मी में मिलावटखोरी और दृषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नजर रखी जाए। इसके लिए एफएसडीए के अधिकारी रोजाना खाद्य पदार्थों की जांच करें।