पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राष्ट्रीय नाट्य परिषद की ओर से शनिवार को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में कुंवर कल्याण सिंह गुरुजी स्मृति समारोह में नृत्य, गायन व वादन में प्रतिभा के कई आयाम देखने व सुनने को मिले।
लोक गायकी से लेकर फिल्मी गीतों तक पर कदम ऐसे थिरके कि दर्शकों के मुंह से वाहवाही निकल आई।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई। प्रथम वर्ग में वैभवी तिवारी ने फिल्मी गीत ‘जब सारी दुनिया सो जाती है....’, प्रिया मिश्र ने ‘जुम्मे की रात है....’, अनन्या टंडन ने ‘घूमरो-घूमरो...’ और अनन्या चोपड़ा ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। द्वितीय वर्ग में पारी मित्तल ने ‘कमली-कमली...’गीत सुनाए।
निर्णायक मंडल में प्रेम मोहन श्रीवास्तव, ऋचा जोशी, कनिका चतुर्वेदी, विभा नौटियाल शामिल रहीं।
मुख्य अतिथि संदीप बंसल रहे। रविवार को समारोह के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार बांटे जाएंगे। इस अवसर पर नाटक का मंचन भी होगा।
राष्ट्रीय नाट्य परिषद की ओर से शनिवार को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में कुंवर कल्याण सिंह गुरुजी स्मृति समारोह में नृत्य, गायन व वादन में प्रतिभा के कई आयाम देखने व सुनने को मिले।
लोक गायकी से लेकर फिल्मी गीतों तक पर कदम ऐसे थिरके कि दर्शकों के मुंह से वाहवाही निकल आई।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई। प्रथम वर्ग में वैभवी तिवारी ने फिल्मी गीत ‘जब सारी दुनिया सो जाती है....’, प्रिया मिश्र ने ‘जुम्मे की रात है....’, अनन्या टंडन ने ‘घूमरो-घूमरो...’ और अनन्या चोपड़ा ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। द्वितीय वर्ग में पारी मित्तल ने ‘कमली-कमली...’गीत सुनाए।
निर्णायक मंडल में प्रेम मोहन श्रीवास्तव, ऋचा जोशी, कनिका चतुर्वेदी, विभा नौटियाल शामिल रहीं।
मुख्य अतिथि संदीप बंसल रहे। रविवार को समारोह के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार बांटे जाएंगे। इस अवसर पर नाटक का मंचन भी होगा।