लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow Metro services have resumed following preventive measures against COVID19

दौड़ने लगी लखनऊ मेट्रो, स्टेशनों पर आधे गेट बंद, मास्क होने पर ही मिल रही एंट्री

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 07 Sep 2020 09:27 AM IST
दौड़ने लगी लखनऊ मेट्रो
दौड़ने लगी लखनऊ मेट्रो - फोटो : एएनआई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है। लखनऊ मेट्रो सेवाएं आज सुबह 7 बजे से फिर से शुरू हो गई। लखनऊ मेट्रो के संचालन को लेकर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर व्यवस्था बदली हुई है।


रेडलाइन पर सभी स्टेशनों के आधे गेट बंद हैं, केवल दो गेट से ही प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है। ट्रेन में यात्रा के लिए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। यात्रा के समय यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क पहनकर नहीं आने पर मेट्रो स्टेशन पर शुल्क देकर यात्री को पहले मास्क खरीदना होगा, फिर उसे एंट्री मिलेगी। 


आपको बता दें कि बुधवार को लखनऊ मेट्रो ने संचालन के लिए अपनी कार्ययोजना जारी की थी। डीजीएम पीआर पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले ही दिन से मेट्रो सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेंगीं। यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग के लिए सभी स्टेशनों पर डेस्क तैयार हो गई है। 

हर स्टेशन पर दो गेट से आना-जाना यात्रियों का होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत सभी गेट पर कोविड हेल्प डेस्क के लिए होती। दिल्ली में केवल एक गेट से ही एंट्री दी जा रही है। 
 

सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग जैसे तापमान की जांच, मास्क, आरोग्य सेतु एप की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। हर साढ़े पांच मिनट पर दूसरी ट्रेन आएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर प्रतीक्षा में रखी गई ट्रेनों को रवाना कर दिया जाएगा। 

इससे तय अंतराल से पहले ही ट्रेनों की आवाजाही होने से भीड़ छंट सकेगी। इसके लिए 20 में से 16 ट्रेनों का संचालन ही किया जाएगा। चार ट्रेनों को जरूरत के समय के लिए प्रतीक्षा में रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;