डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के पूर्व कुलसचिव यूएस तोमर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को वह दूसरी गाड़ी का कार पास अपनी गाड़ी पर लगाकर विधानभवन पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
जानकारी के अनुसार, यूएस तोमर दोपहर बाद विधानभवन के अपनी कार संख्या यूपी 32 डीएम 7271 से गेट नंबर सात से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
सुरक्षा कर्मी उमेश चंद्र ने जब गेट पर गाड़ी चेक की तो उस पर लगा पास गाड़ी संख्या यूपी 32 जीएम 8794 का था। टोकने पर तोमर सुरक्षा कर्मियों से ही उलझ गए। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंचे सचिवालय के मुख्य भवन के आरआई सुरक्षा सुनील त्रिपाठी ने कार पर लगा पास जब्त कर लिया। तोमर से माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।
आरआई सुरक्षा सुनील त्रिपाठी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दी है। इसमें बताया गया है कि यूएस तोमर पास संख्या 0483 जो यूपी 32 जीएम 8794 के लिए जारी किया गया था, को गाड़ी संख्या यूपी 32 डीएम 7271 पर लगाकर विधान भवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
अवैध रूप से इस्तेमाल करने के कारण पास जब्त कर लिया गया है और इसे निरस्त करने के लिए सचिवालय प्रशासन को भेजा गया है।
गाड़ी सर्विस में गई थी, इसलिए दूसरी गाड़ी पर लगाया पास
इस बारे में तोमर का कहना है कि उनकी जिस गाड़ी का पास था, वह रिपेयर होने गई थी।
इसलिए उस पास को निकाल कर दूसरी गाड़ी में रख लिया था। वह गेट नंबर सात के बाहर थे और सुरक्षा कर्मियों से गाड़ी के प्रवेश के बारे में पूछ रहे थे। तभी एक सुरक्षा कर्मी ने उनका व्यक्तिगत पास व कार पास ले लिया। तोमर का कहना है कि वे गाड़ी लेकर अंदर नहीं गए थे।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के पूर्व कुलसचिव यूएस तोमर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बुधवार को वह दूसरी गाड़ी का कार पास अपनी गाड़ी पर लगाकर विधानभवन पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
जानकारी के अनुसार, यूएस तोमर दोपहर बाद विधानभवन के अपनी कार संख्या यूपी 32 डीएम 7271 से गेट नंबर सात से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
सुरक्षा कर्मी उमेश चंद्र ने जब गेट पर गाड़ी चेक की तो उस पर लगा पास गाड़ी संख्या यूपी 32 जीएम 8794 का था। टोकने पर तोमर सुरक्षा कर्मियों से ही उलझ गए। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंचे सचिवालय के मुख्य भवन के आरआई सुरक्षा सुनील त्रिपाठी ने कार पर लगा पास जब्त कर लिया। तोमर से माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।
जब्त कर लिया गया पास, प्रशासन को भेजा गया
आरआई सुरक्षा सुनील त्रिपाठी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी को दी है। इसमें बताया गया है कि यूएस तोमर पास संख्या 0483 जो यूपी 32 जीएम 8794 के लिए जारी किया गया था, को गाड़ी संख्या यूपी 32 डीएम 7271 पर लगाकर विधान भवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
अवैध रूप से इस्तेमाल करने के कारण पास जब्त कर लिया गया है और इसे निरस्त करने के लिए सचिवालय प्रशासन को भेजा गया है।
गाड़ी सर्विस में गई थी, इसलिए दूसरी गाड़ी पर लगाया पास
इस बारे में तोमर का कहना है कि उनकी जिस गाड़ी का पास था, वह रिपेयर होने गई थी।
इसलिए उस पास को निकाल कर दूसरी गाड़ी में रख लिया था। वह गेट नंबर सात के बाहर थे और सुरक्षा कर्मियों से गाड़ी के प्रवेश के बारे में पूछ रहे थे। तभी एक सुरक्षा कर्मी ने उनका व्यक्तिगत पास व कार पास ले लिया। तोमर का कहना है कि वे गाड़ी लेकर अंदर नहीं गए थे।