लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi Adityanath comments on Satyagrah karyakram of Congress.

कांग्रेस के कार्यक्रम पर सीएम योगी का तंज: बोले- असत्य के मार्ग पर चलने वाला सत्याग्रह की बात नहीं कर सकता

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sun, 26 Mar 2023 02:32 PM IST
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस देश भर में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर तंज कसा है।

CM Yogi Adityanath comments on Satyagrah karyakram of Congress.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम न लेकर इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजघाट पर सत्याग्रह करने की घोषणा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाला व्यक्ति सत्याग्रह नहीं कर सकता। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने वाले लोग सत्याग्रह नहीं कर सकते। जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, को बढ़ावा देने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते।



यहां तक कि देश की निंदा करने और सेना के बहादुर जवानों के प्रति श्रद्धा का भाव न रखने वाले लोग सत्याग्रह नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने सरकारी आवास पर स्थित पशुपालन विभाग के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पशुपालन विभाग की 520 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एंबुलेंस के जरिए अब पशुपालकों को घर बैठे केवल एक कॉल करने पर अपने पशु का उपचार मिल सकेगा। 


ये भी पढ़ें - पुराने और अनुभवी नेताओं के दम पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी भाजपा, यूपी में नहीं हुआ बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ें - यूपी में मिशन 80 पर भाजपा: सभी को साधने की कोशिश, नई टीम में महिलाओं को भी जगह, अवध का दबदबा




इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो असत्य के मार्ग पर चलते हो, जिनकी कथनी करनी में फर्क हो और जो कहते कुछ हैं और करते कुछ हों उन पर भला कोई विश्वास क्यों करेगा। बापू ने सत्याग्रह के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। सत्याग्रह पर केवल वही चल सकता है जो मन, वचन और कर्म से इस लायक हो और सत्य के मार्ग पर चलता हो।
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि अब 1962 पर कॉल करके कोई भी पशुपालक इन एंबुलेंस का लाभ उठा सकता है। छह करोड़ पशुधन के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुविधा उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्ध कराई इसके लिए हम आभारी हैं। पहले होता यह था कि यदि पशु बीमार है तो पशुपालक के लिए बहुत चिंता की बात होती थी। यदि पशु का एक्सीडेंट हो जाए तो उसे इधर उधर ले जाना बहुत ही मुश्किल था। अब प्रदेश को पांच जोन में बांटकर एंबुलेंस चलाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के जीवन में सुधार के तमाम कार्यक्रम किए हैं । 6600 से अधिक आश्रय स्थल बनाए । 10 लाख से ज्यादा गोवंश का इनमें संरक्षण किया। कुपोषित परिवारों के लिए दुधारू गाय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। गंगा तट पर प्राकृतिक खेती, बुंदेलखंड के जिलों में प्राकृतिक खेती कराने का कार्य किया। इस मौके पर केंद्रीय पशुधन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने भी संबोधित किया।

दो तरह से काम करेंगी यह एंबुलेंस
इस मौके पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि यह 520 एंबुलेंस दो तरह से काम करेंगे। 1962 पर कॉल करने पर इन एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इनमें से आधी एंबुलेंस सुबह 10:00 बजे से 8:00 बजे तक इमरजेंसी सेवा में रहेंगी यानी पशुपालक के घर जाकर उपचार करेंगे और आधी एंबुलेंस सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित रूट पर जाएंगी और नियत स्थान पर खड़े होकर उपचार करेंगी। 

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा और मेरठ जोन में एंबुलेंस एक्टिव रहेंगी। यह चलता फिरता अस्पताल कॉल करने के अधिकतम 1 घंटे के भीतर पशुपालक के गेट पर होगा । उन्होंने इस मौके पर मौजूद केंद्रीय पशुधन मंत्री से मांग भी की कि 100 अतिरिक्त वाहन और मुहैया कराए जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed