लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   big revealing by arrested 13 years ago sister committed self-immolation, shot at businessman to take revenge

देखकर हंसता था वो: व्यापारी को गोली मारने के मामले में खुलासा, आरोपी बोला- 13 साल से बदला लेना चाहता था पर...

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 26 May 2023 10:08 AM IST
सार

नरही गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि 13 साल पहले व्यापारी की प्रताड़ना से परेशान बहन ने आत्मदाह कर लिया था। बदला लेने के लिए व्यापारी पर गोलियां दागीं थीं। 

big revealing by arrested 13 years ago sister committed self-immolation, shot at businessman to take revenge
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ के नरही में बुधवार रात व्यापारी को गोली मारने की वारदात का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का दावा है कि 13 साल पहले उसकी नाबालिग छोटी बहन ने इसी व्यापारी की प्रताड़ना से आत्मदाह कर लिया था। तबसे वह बदला लेने की फिराक में था। 


पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तथ्यों का सत्यापन कर रही है। उधर, ट्रॉमा में भर्ती व्यापारी की हालत सामान्य है। वह होश में है और बातचीत भी कर रहा है। गोमतीनगर के ग्वारी गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता नरही में मोबाइल की दुकान चलाता है। बुधवार रात करीब नौ बजे उन्हें गोलियां मारकर हमलावर फरार हो गया था। 


एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि मामले में इलाकाई निवासी आरोपी अविनाश ठाकुर उर्फ सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि 13 साल पहले उसकी 17 साल की छोटी बहन ने खुद को आग लगाकर जान दे दी थी। इसका जिम्मेदार प्रमोद था। उसी दिन बदला लेने का तय कर लिया था। 

पुलिस ने पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो 2010 में इस तरह की कोई घटना की एफआईआर दर्ज न होने की बात सामने आई। इस पर आरोपी ने कहा कि परिवारीजन ने बदनामी के डर से केस नहीं दर्ज कराया था।
 

...इसलिए किया अब तक इंतजार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका छोटा भाई है, जो दिव्यांग है। पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। सनी का कहना है कि वह रोजाना सोचता था कि प्रमोद को मारेगा, लेकिन चिंता रहती थी कि वह जेल जाएगा तो मां का क्या होगा। पिछले साल मां की मौत के बाद ठान लिया था कि जल्द वारदात को अंजाम देंगा।

कई साल पहले खरीदा था तमंचा

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर लिया है। पूछताछ में सनी ने बताया कि उसने तीन-चार साल पहले ही तमंचा खरीदकर रख लिया था। एक-दो बार वह तमंचा लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए घर से निकला, पर मौका नहीं मिल सका।

मुझे देखकर हंसता था, मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ

आरोपी ने कहा, 13 साल पहले की घटना को लेकर प्रमोद चिढ़ाता था। मुझे देखकर हंसता था। 23 मई को भी मेरे सामने पड़ा तो हंसने लगा था। यह मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed