न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बलरामपुर
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 02 Sep 2021 07:19 PM IST
पैसे लेने का वीडियो वायरल होने पर आयुध लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित लिपिक को डीएम श्रुति ने सीडीओ रिया केजरीवाल के विकास भवन कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच में पुष्टि होने पर लिपिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने गुरुवार को बताया कि आयुध विभाग में तैनात लिपिक मोतीलाल के खिलाफ पैसे के लेन-देन का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर मोतीलाल को डीएम ने तत्काल निलंबित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर मोतीलाल को सीडीओ के विकास भवन कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में पैसे लेने की पुष्टि होने पर आयुध लिपिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
विस्तार
पैसे लेने का वीडियो वायरल होने पर आयुध लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित लिपिक को डीएम श्रुति ने सीडीओ रिया केजरीवाल के विकास भवन कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। मामले की जांच में पुष्टि होने पर लिपिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल ने गुरुवार को बताया कि आयुध विभाग में तैनात लिपिक मोतीलाल के खिलाफ पैसे के लेन-देन का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर मोतीलाल को डीएम ने तत्काल निलंबित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर मोतीलाल को सीडीओ के विकास भवन कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में पैसे लेने की पुष्टि होने पर आयुध लिपिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।