न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 13 Aug 2020 03:59 PM IST
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र की एक युवती से फेसबुक पर धर्म व नाम बदलकर दोस्ती करने के बाद युवक ने प्रेमजाल में फंसाया और फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, बाराबंकी का रहने वाले नदीम नाम के युवक ने फेसबुक पर फर्जी तरीके से धर्म बदलकर नवदीप वर्मा नाम से आईडी बनाई थी। नदीम ने ब्लैकमेल कर युवती से पैसे ऐंठे।
युवती का आरोप है कि नदीम लव जिहाद नामक संगठन से जुड़ा है। वह पीड़िता पर शादी करने का भी दबाव बना रहा था। जब उसने शादी करने से इनकार किया तो उसने युवती के अश्लील फोटो व मेसेज वायरल करने की धमकी दी। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र की एक युवती से फेसबुक पर धर्म व नाम बदलकर दोस्ती करने के बाद युवक ने प्रेमजाल में फंसाया और फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता की तहरीर पर मड़ियांव थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, बाराबंकी का रहने वाले नदीम नाम के युवक ने फेसबुक पर फर्जी तरीके से धर्म बदलकर नवदीप वर्मा नाम से आईडी बनाई थी। नदीम ने ब्लैकमेल कर युवती से पैसे ऐंठे।
युवती का आरोप है कि नदीम लव जिहाद नामक संगठन से जुड़ा है। वह पीड़िता पर शादी करने का भी दबाव बना रहा था। जब उसने शादी करने से इनकार किया तो उसने युवती के अश्लील फोटो व मेसेज वायरल करने की धमकी दी। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।