07:44 PM, 10-May-2023
सोहियोंग और जालंधर में सबसे ज्यादा मतदान
मेघालय की सोहियोंग, जालंधर लोकसभा सीट पर 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और मेघालय में हुए उपचुनाव में बुधवार को तेजी से मतदान हुआ और पूर्वोत्तर राज्य में 90 से अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उपचुनाव उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों, मेघालय और ओडिशा की एक-एक और पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के लिए कराए गए थे।
शाम 5 बजे तक जालंधर में 50.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश की स्वार और छनबे विधानसभा सीटों पर क्रमश: 41.78 और 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 91.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
05:41 PM, 10-May-2023
पांच बजे तक 41.78 % मतदान
स्वार उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 41.78 % मतदान
03:41 PM, 10-May-2023
झारसुगुड़ा 3 बजे तक 55.20 जबकि जालंधर में 40.62% मतदान
ओडिशा की झारसुगुड़ा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 55.20% मतदान हुआ जबकि जालंधर उपचुनाव में 40.62% मतदान दर्ज किया गया
03:31 PM, 10-May-2023
तीन बजे तक स्वार में 33.66 और छानबे में 32.64 प्रतिशत मतदान
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। स्वार उप चुनाव में तीन बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान हो गया। जबकि छानबे सीट पर एक बजे तक 32.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
03:04 PM, 10-May-2023
मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगी-दीपाली दास
ओडिशा केझारसुगुड़ा उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार और ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी दीपाली दास ने कहा कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। मैं लोगों का उत्साह देखकर खुश हूं। मैंने अपनी मां और भाई के साथ भी मतदान किया। लोग अच्छा प्रतिशत वोट डालेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगी।
02:36 PM, 10-May-2023
मतदान केंद्र पर डीएम ने लगाई फटकार
मिर्जापुर जिले की डीएम दिव्या मित्तल भी सुबह से खासा एक्टिव हैं। डीएम हर बूथ पर जाकर व्यवस्था देख रही हैं। इसी क्रम में डीएम करनी भावा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंची। डीएम दिव्या मित्तल ने बूथ एजेंट को लेकर मतदान केंद्र पर फटकार लगाई। कहा- एजेंट बाहर बैठे रहें और पहचान करते रहें। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान निष्पक्ष होना चाहिए।
02:13 PM, 10-May-2023
टांडा के ग्राम चंदूपूरी में सड़क निर्माण ना होने से खफा मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
बदहाल हो चुकी सड़क की लगतार मांग करने के बाद भी निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा उपचुनाव के मतदान का बहिष्कार कर दिया। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में 11 बजे तक मात्र 10 वोट ही पड़े। ग्रामीणों की तरफ से चुनाव बहिष्कार किए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत टांडा एसडीएम डॉ अभिनीत कुमार और सीओ अतुल कुमार पांडेय, तहसीलदार टांडा नरेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समझाने का प्रयास करने लगे। वहीं बहिष्कार की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता भी अन्य पदाधिकारियों के साथ गांव में पहुंच गए। जिसके बाद सभी लोगों द्वारा ग्राम में जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाए जाने का आश्वासन दिया गया। जिसपर ग्रामीण मान गए। चार घंटे वोटिंग बंद रखने के बाद करीब 11 बजे मतदान फिर से शुरू हुआ।
01:51 PM, 10-May-2023
स्वार में 27.3 फीसदी मतदान, छानबे सीट पर 27.4 प्रतिशत वोटिंग
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। स्वार उप चुनाव में एक बजे तक 27.3 प्रतिशत मतदान हो गया। जबकि छानबे सीट पर एक बजे तक 27.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
01:40 PM, 10-May-2023
सपा का एजेंट न बनाए जाने को लेकर समर्थकों ने जताया रोष
छानबे विधानसभा उपचुनाव के इलाके के हलिया के सोनगढ़ा में चार बूथों पर सपा का एजेंट न बनाए जाने को लेकर समर्थकों ने रोष जताया और परिसर के बाहर हंगामा किया। चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंच गई। आनन-फानन दो बूथों पर एक घंटे बाद एजेंट बना दिए गए, लेकिन 2 बूथों पर फिर भी एजेंट नहीं बनाए गए। सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ता देख तीन घंटे बाद एक और बूथ पर सपा का एजेंट बना। खबर लिखे जाने तक एक बूथ पर कोई एजेंट नहीं बनाया गया था। इसको लेकर समर्थकों में गहरा रोष देखने को मिला।
01:07 PM, 10-May-2023
छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289 और 291 पर स्लो वोटिंग- सपा
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289,291 पर स्लो वोटिंग हो रही है। भाजपा के गुंडे पंकज सिंह और बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। मतदाताओं को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान ले। मतदान निष्पक्ष हो।
01:01 PM, 10-May-2023
वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया मामले का संज्ञान ले। सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है।
12:55 PM, 10-May-2023
पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है- सपा
रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।
12:42 PM, 10-May-2023
स्वार में पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते प्रेक्षक
स्वार में युवतियों ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर निशान दिखाया। उधर, स्वार में ही प्रेक्षक ने पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।
11:49 AM, 10-May-2023
स्वार उप चुनाव में 11 बजे तक 18.4 प्रतिशत मतदान
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। स्वार उप चुनाव में 11 बजे तक 18.4 प्रतिशत मतदान हो गया। जबकि छानबे सीट पर 11 बजे तक 19.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
11:11 AM, 10-May-2023
डीएम और एसपी से शिकायत
सपा प्रत्याशी ने स्वार में पुलिस द्वारा वोट न डालने देने की डीएम और एसपी से शिकायत की है।