07:48 PM, 30-Jan-2023
Khleo India Youth Games Live: खेलो इंडिया गेम्स का आगाज
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का आगाज हो चुका है। मध्य प्रदेश में अगले 13 दिनों तक 27 खेलों में छह हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन खेलों के शुभारंभ का एलान किया। इस कार्यक्रम में गायिका नीति मोहन और अभिलप्सा पांडा ने प्रस्तुति दी। इसके अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम्स शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति 100 लोक कलाकारों के दल द्वारा दी गई।
Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश के आठ शहरों के अलावा दिल्ली में भी होंगे इवेंट, जानें कहां होगा कौन-सा खेल
07:22 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Youth Games Live: निकहत जरीन और अविनाश साबले भी मौजूद
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन और 3000 मीटर स्टीपलचेज के स्टार एथलीट अविनाश साबले भी मौजूद है।
07:04 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Youth Games Live: खेलो इंडिया यूथ गेम्स ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक औक मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद हैं। वहीं, अभिनेता जय भानुशाली कार्यक्रम को होस्ट कर रहे हैं।
06:16 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Youth Games Live: लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति
इसके अतिरिक्त अभिलिप्सा पांडा द्वारा 'हर हर शंभु' और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की "वसुधैव कुटुम्बकम" पर शानदार डांस प्रस्तुति होगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम में लेजर शो, आतिशबाजी की रंगारंग प्रस्तुति भोपाल वासियों को देखने मिलेगी।
06:13 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Youth Games Live: शान-नीति मोहन देंगी प्रस्तुति
पहली बार मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी की गई है। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर लगभग 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, महाकाल महालोक, सांची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में प्रख्यात टीवी स्टार जय भानुशाली एंकरिंग करेंगे। समारोह में मशहूर गायक शान, जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को आवाज दी है, अपनी प्रस्तुति देंगे। गायिका नीति मोहन नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति देंगी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम्स शिवामणि और ग्रुप द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति 100 लोक कलाकारों के दल द्वारा दी जायेगी।
06:09 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Youth Games Live: खेल मंत्री रहेंगे मौजूद
सोमवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीत प्रमाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ किया जायेगा।
05:56 PM, 30-Jan-2023
Khelo India Games: मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, 13 दिनों तक चलेगा मल्टीस्पोर्ट्स टूर्नामेंट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज होने जा रहा है। यह मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट इस साल मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक राज्य के अलग-अलग शहरों में चलेगा। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कुल 27 खेल आयोजित होंगे। पूरे भारत से 6,000 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ, खेलो इंडिया योजना पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। मेन इवेंट से पहले आज भोपाल में ओपनिंग सेरेमनी है। थोड़ी देर में इस सेरेमनी की शुरुआत होगी।