06:12 PM, 30-Apr-2021
UPRVUNL recruitment postponed : परीक्षाओं का आयोजन मई में निर्धारित था
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युद उत्पादन निगम लिमिटेड भर्ती 2019 की सीबीटी आधारित परीक्षाओं का आयोजन 09 मई, 16 मई, 2021, 21 मई और 22 मई, 2021 को किया जाना निर्धारित था। सरकार और विद्युत निगम की ओर से जल्द ही परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे। अब इस भर्ती परीक्षा को फिलहाल कोरोना महामारी के कारण टाल दिया गया है। सीबीटी परीक्षा की नई तिथियों के बारे में जल्द ही अभ्यर्थियों को यूपीआरवीयूएनएल की वेबसाइट https://uprvunl.org/ पर अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया जा सकता है।
05:19 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Jobs : आईडीबीआई बैंक के विभिन्न पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया
आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए चीफ डाटा ऑफिसर, हेड-प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी, चीफ इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर और हेड डिजिटल के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी को आईडीबीआई के आधिकारिक ईमेल
[email protected] पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईडीबीआई के मुंबई/ नवी मुंबई की शाखा में भर्ती किया जाएगा।
04:43 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Vacancy: मद्रास हाईकोर्ट के 3557 पदों पर करें आवेदन
मद्रास हाईकोर्ट के ज्यूडिशियल रिक्रूटमेंट सेल ने 3557 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदकों की भर्ती ऑफिस असिस्टेंट, वॉचमैन, कॉपीईस्ट अटेंडर, नाइट वॉचमैन आदि पदों पर की जाएगी। 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mhc.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
04:22 PM, 30-Apr-2021
यूपीएससी भर्ती 2021: उप सचिव पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उप सचिव पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। ग्रुप ए की इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उप सचिव की नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है और अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए दो महीने का वक्त है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in है। इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी 03 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
03:40 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : उत्तर प्रदेश पुलिस के इन पदों पर होंगी भर्तियां
पद उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्कता अधिष्ठान
उत्तर प्रदेश लखनऊ
- पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) 295 32
- पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) 624 20
- पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) 358 -
- कुल 1277 52
02:28 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE: 1329 पदों पर कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 1329 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 मई 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 29200 से 112400 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।
01:23 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : सीएनबीसी में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर होगी सीधी भर्ती
चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (सीएनबीसी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर सीनियर रेजिडेंट के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 07 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। हॉस्पिटल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदकों को इंटरव्यू के लिए हॉस्पिटल पते- सम्मेलन हॉल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, गीता कॉलोनी, दिल्ली- 110031 पर उपस्थित होना होगा।
12:35 PM, 30-Apr-2021
Sarkari Jobs : भारतीय नौसेना के 2500 पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय नौसेना द्वारा नाविक के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 26 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साइंस विषय के साथ 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों को अधिकतम 69100 रुपये का वेतन दिया जा सकता है।
11:39 AM, 30-Apr-2021
Sarkari Vacancy: एनटीपीसी ने निकाली इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर नौकरियां
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (ईटीटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह विशेष भर्ती केवल महिला इंजीनियर ग्रेजुएट के लिए निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
11:05 AM, 30-Apr-2021
Govt Jobs : बीटीएससी ने 584 पदों पर मांगे आवेदन
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 584 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। जिसमें से मत्स्य अधिकारी के 136, मत्स्य विकास अधिकारी के 212 और ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के 236 पद हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10:31 AM, 30-Apr-2021
Exam: यूपीपीएससी इस दिन आयोजित करेगा पीसीएस की परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पीसीएस की परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग ने पीसीएस की परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। साथ ही आयोग ने एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 13 जून से ही शुरू हो जाएंगी। बता दें कि इन परीक्षाओं में करीब 6 लाख 91 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
10:16 AM, 30-Apr-2021
Govt Jobs: यूपीपीएससी ने विभिन्न परीक्षाओं काे किया स्थगित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 23 मई व 30 मई को आयोजित होने वाली प्रधानाचार्य कैटेगरी-2, उप प्रधानाचार्य , सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019 तथा सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा) परीक्षा 2020 को स्थगित करने की सूचना दी है। अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 संकट के मद्देनजर मई माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया गया है। अब नई तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।
09:59 AM, 30-Apr-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : आठवीं-दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए आंगनवाड़ी में निकली हैं नौकरियां
महिला और बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) कर्नाटक सरकार के तहत चामराजनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक के 223 पदों पद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। डब्ल्यूसीडी ने इस सीधी भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डब्ल्यूसीडी, चामराजनगर की आधिकारिक वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
09:31 AM, 30-Apr-2021
Sarkari Job : दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए 4368 पदों पर निकली हैं बंपर नौकरियां
भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के 4368 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल के क्रमश: 1940 और 2428 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट appost.in या appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
08:51 AM, 30-Apr-2021
Sarkari Jobs: शिक्षक और प्रिंसिपल के 3479 पदों पर 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शिक्षक के 3479 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17 राज्यों में चल रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शिक्षक और प्रिंसिपल के विभिन्न पदों को आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। 1 अप्रैल से शुरू आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक जारी रहेगी।