लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bihar Board 12th Result Out Live: 12वीं के नतीजे जारी, दो लाख से अधिक छात्र फेल, पढ़ें अपडेट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: सौरभ पांडेय Updated Wed, 22 Mar 2023 10:32 AM IST
BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Out check Inter Result biharboardonline.bihar.gov.in Download Marksheet
Bihar BSEB 12th Result 2023 Live - फोटो : Amar Ujala Graphics

खास बातें

Bihar Board BSEB 12th Result Out: बिहार 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। बीएसईबी ने इसकी घोषणा की है। इस साल भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। 

लाइव अपडेट

10:31 AM, 22-Mar-2023

Bihar Board Inter Scrutiny प्रक्रिया, अंतिम तिथि और समय

बिहार बोर्ड, बीएसईबी इंटर मीडिएट, कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए स्क्रूटनी / री-चेकिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 70 रुपये का शुल्क देना होगा। कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा और अपनी आवेदन आईडी जनरेट करनी होगी।
09:37 AM, 22-Mar-2023

BSEB Result 2023

बीएसईबी चेयरमैन ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी अपने उस विषय की उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी हेतु दिनांक 23.03.2023 से 29.03.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंटर मीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म दिनांक 23.03.2023 से 27.03.2023 तक भरा जाएगा। समिति द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल 31 मई, 2023 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो। 

09:28 AM, 22-Mar-2023

12th Bihar Board Result स्क्रूटिनी का मौका 

बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके लिए समिति द्वारा स्क्रूटिनी का अवसर प्रदान किया जा रहा है।  
विज्ञापन
11:48 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Inter Result 2023: कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, किसे मिले कितने नंबर?

यह भी पढ़ें : 
Bihar Board Inter Result 2023: बीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, बिहार बोर्ड ने कायम रखी ये परंपरा

Bihar Board Toppers: ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के टॉपर्स, जानिए किसे मिले कितने नंबर?

Bihar Board Toppers Award: बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स करने पर मिलेंगे लाखों के अवॉर्ड, खुशखबर लेकर आया परिणाम

BSEB Bihar 12th Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, ये रहा पास प्रतिशत, पढ़ें लाइव अपडेट

Bihar Board 12th Result: वेबसाइट क्रैश होने पर यहां चेक सकते हैं अपना परिणाम, जानें SMS पर रिजल्ट पाने की प्रक्रिया

BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम ऐसे करें चेक, यह है आसान प्रक्रिया
 
11:37 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board 12th Result: 13 लाख से अधिक ने दी थी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित की गई 12वीं बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,586 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 10,91,941 फीसदी सफल हुए हैं। यानी इस साल सफलता का प्रतिशत 83.07 फीसदी रहा। जबकि 2022 के परीक्षा के परिणाम के अनुसार तीनों संकाय को मिलाकर कुल 80.15 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। वहीं, 2021 में कुल 78.04 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पाई थी।  
विज्ञापन
10:43 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board 12th Result 2023 Out वाणिज्य संकाय से दो टॉपर और दोनों औरंगाबाद से

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में वाणिज्य संकाय के दो टॉपर हैं और दोनों ही औरंगाबाद जिले से हैं। दोनों को समान अंक मिले हैं। रजनीश कुमार पाठक और सौम्या शर्मा दोनों ने 475 यानी 95 फीसदी अंक पाए हैं और संयुक्त टॉपर बने हैं। बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स टॉपर रजनीश कुमार ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद टॉपर बनकर बहुत खुश हैं। सोचा नहीं था कि टॉप करेंगे।
09:47 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Result 2023: आईएएस बनना चाहती है साइंस टॉपर आयुषी नंदन

आयुषी नंदन ने बताया कि कोचिंग भी करते थे। घर पर भी पढ़ते थे। स्कूल नहीं जाते थे। क्योंकि वह दूर पड़ता था। आयुषी मैट्रिक परीक्षा में भी टॉप 10 में शामिल रही थी। उसने बताया कि पढ़ाई तो आठ-नौ घंटे ही करते थे। अच्छी रैंक की उम्मीद थी। आयुषी नंदन कहती है कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद आईएएस अफसर बनना चाहती है।
09:47 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Topper: इंटर विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन टॉपर

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2023 में विज्ञान संकाय में खगड़िया जिले की आयुषी नंदन ने 474 अंकों के साथ 94.8% पाकर टॉप किया है। इंटर विज्ञान संकाय की टॉपर आयुषी नंदन ने कहा कि हम रैंक को लेकर बहुत खुश हैं। हमने सोचा नहीं था कि हम फर्स्ट रैंक पाएंगे।
08:43 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Inter Scrutiny के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  1.                                                  
                    
    
                                                     
                    बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  2.                                                  
                    
    
                                                     
                    निर्दिष्ट स्क्रूटनी पर क्लिक करें या लिंक को दोबारा जांचें।
  3.                                                  
                    
    
                                                     
                    रोल कोड, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित विवरण दर्ज करें।
  4.                                                  
                    
    
                                                     
                    सिस्टम जनित एप्लीकेशन आईडी का उपयोग करके लॉग इन करें।
  5.                                                  
                    
    
                                                     
                    स्क्रूटनी के लिए विषय चुनें, या प्रत्येक विषय के सामने बॉक्स पर क्लिक करके री-चेकिंग करें
  6.                                                  
                    
    
                                                     
                    'शुल्क भुगतान' विकल्प पर क्लिक करें।
  7.                                                  
                    
    
                                                     
                    क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान करें।
08:01 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board 12th Result 2023 Scrutiny प्रक्रिया

बिहार बोर्ड, बीएसईबी इंटर मीडिएट, कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए स्क्रूटनी / री-चेकिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 70 रुपये का शुल्क देना होगा।
07:13 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Inter Result Scrutiny 2023 Update

बीएसईबी चेयरमैन ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी अपने उस विषय की उत्तर पुस्तिका के स्क्रूटिनी हेतु दिनांक 23.03.2023 से 29.03.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंटर मीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म दिनांक 23.03.2023 से 27.03.2023 तक भरा जाएगा। 
07:10 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Inter Result 2023 Scrutiny Update

बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट मंगलवार, 21 मार्च, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित कर दिया है। बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके लिए समिति द्वारा स्क्रूटिनी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 
05:20 PM, 21-Mar-2023

Bihar Board Exam Result out

कला संकाय में कुल 668526 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए इसमें 255037 छात्र और 413489 छात्राएं शामिल थीं। कला संकाय में कुल 180979 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 2,86,859 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 50,312 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कला संकाय में कुल 553150 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
05:14 PM, 21-Mar-2023

bihar board result 2023

इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 49155 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 32082 छात्र और 17073 छात्राएं शामिल थीं। इसमें कुल 30475 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 12975 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 2730 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इस प्रकार वाणी संकाय में कुल 46180 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed