लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

IND W Vs ENG W Highlights: भारत ने जीता महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप, फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पोटचेफ्स्ट्रूम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 29 Jan 2023 08:55 PM IST
IND W Vs ENG W U19 WC Final Highlights: India vs England Women T20 World Cup Final Key Highlights and Results
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

IND vs ENG U19 Women's T20 World Cup Final: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा  था और टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

लाइव अपडेट

07:38 PM, 29-Jan-2023

भारत ने जीता महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप

भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।

पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं। 

16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया। 

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए। इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

खराब शुरुआत से उबरा भारत
शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और श्वेता सेहरावत जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए 69 रन का लक्ष्य बहुत आसान था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। भारतीय पारी के तीसरे ओवर में कप्तान शेफाली 15 रन बनाकर आउट हो गईं। अगले ही ओवर में श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो सबसे अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं, जबकि शेफाली तीसरे स्थान पर हैं। 

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। हालांकि, गोंगडी त्रिशा भारत की जीत से ठीक पहले आउट हो गईं। उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए। अंत मे सौम्या तिवारी ने मैच खत्म किया। उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हेना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया। 
07:33 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 66 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। गोंगड़ी त्रिशा भारत को जीत दिलाने से ठीक पहले आउट हो गई हैं। त्रिशा ने 29 गेंद में 24 रन बनाए।
07:27 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: जीत की दहलीज पर भारत

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो चुका है। टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है। सौम्या और त्रिशा ने बेहतरीन साझेदारी कर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया है।
विज्ञापन
07:24 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार

69 रन के लक्ष्य का पीचा करते हुए भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। सौम्या-त्रिशा ने भारतीय पारी को संभाला है और टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच चुकी है। 
07:20 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत ने 10 ओवर में 48 रन बनाए

69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। गोंगडी त्रिशा और सौम्या तिवारी ने भारतीय पारी को संभाला है और उपयोगी साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया है।
07:06 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत ने पावरप्ले में 30 रन बनाए

69 रन का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं। सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि, भारत ने शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की सलामी जोड़ी को गंवा दिया है, लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा। यह जोड़ी अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला सकती है।
विज्ञापन
06:58 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। श्वेता सेहरावत के रूप में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस ने उन्हें हेना बेकर के हाथों कैच कराया। श्वेता ने छह गेंद में पांच रन बनाए। श्वेता और शेफाली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इन दोनों के आउट होने से टीम इंडिया भी दबाव में आ गई है। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है।
06:54 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

69 रन का पीछा करते हुए 16 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। कप्तान शेफाली वर्मा 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। हेना बेकर ने उन्हें एलेक्सा स्टेनहाउस के हाथों कैच कराया। अब श्वेता सेहरावत के साथ सौम्या तिवारी क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है।
06:50 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत की शानदार शुरुआत

69 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन हो चुका है। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की जोड़ी शानदार लय में है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और भारत को  जल्द ही लक्ष्य तक पहुंचा सकती हैं।
06:34 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा है। शेफाली वर्मा, श्वेता सेहरावत और ऋचा घोष जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा। सोनम यादव ने अपनी ही गेंद पर सोफिया का कैच पकड़कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। सोफिया ने सात गेंद में 11 रन बनाए। वहीं, एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहीं। 

पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं। 

16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया। 

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए। इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
06:29 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W U19 Live Score: इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा

68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा है। मन्नत कश्यप ने एलेक्सा स्टोनहाउस को सोनम यादव के हाथों कैच कराया। एलेक्सा ने 25 गेंद में 11 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बेहद छोटे स्कोर पर सिमटने की करीब है।
06:21 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

53 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है। कप्तान शेफाली वर्मा ने हेना बेकर को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। हेना पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गईं और अपना खाता तक नहीं खोल सकीं। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 63 रन है।
06:18 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा

53 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। सौम्या तिवारी ने अपने सटीक थ्रो से जोशी ग्रोव्स को रन आउट किया। उन्होंने पांच गेंद में चार रन बनाए। अब इंग्लैंड के लिए पूरे 20 ओवर खेलना भी मुश्किल होगा।
06:13 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार

छह विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की टीम पर दबाव बनाकर रखा है।
06:07 PM, 29-Jan-2023

IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

43 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पार्श्वी चोपड़ा ने मैकडोनाल्ड गे को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है। अर्चना ने उनका कैच पकड़ा। मैकडोनाल्ड ने 24 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। वह अब तक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed