कोरोना वायरस के बारे में हम यह जान चुके हैं कि यह हमारे मुंह, नाक या अन्य रास्ते से हमारे श्वसन तंत्र में घुस कर हमारे फेफड़े तक पहुंच जाता है और उसे बुरी तरह प्रभावित करता है। न केवल फेफड़े, बल्कि दिल, किडनी, लिवर और अन्य अंगों को भी बर्बाद करना शुरू कर देता है। फेफड़ों पर इसके बुरे प्रभाव से इंसान का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। यह वायरस इंसानी फेफड़ों को किस कदर बर्बाद कर सकता है, इसका एक डरावना मामला कर्नाटक में मिला है, जहां 62 साल के एक बुजुर्ग मरीज की इससे मौत हो गई। इस मरीज के फेफड़े 'लैदर की गेंद' की तरह सख्त हो चुके थे।