अखनूर। गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर युवाओं में जोश और देशभक्ति का जज्बा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल हुई। इसका निरीक्षण शिक्षा विभाग के डिप्टी सीओ अशोक रैना और प्रधानाचार्य अनिता कौल ने किया।
फाइनल रिहर्सल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल की टुकड़ियों सहित भाग लेने वाले दलों के मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसमें देशभक्ति और धार्मिक गीतों के मध्य आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर करीब बारह स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वीरवार को कस्बे के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संजय सराफ ने मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
वहीं हायर सेकेंडरी स्कूल सौहल में भी प्रधानाचार्य मधु शर्मा की अगुवाई में रिहर्सल हुई, जिसमें छह स्कूलों के छात्रों ने भाग लेकर कार्यक्रम किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। मार्च पास्ट को सलामी दी गई।