जम्मू के रूप नगर इलाके में स्थित एक मकान से पाकिस्तान का झंडा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू संभाग के शिवसेना नेता मनीष साहनी के घर पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया और पाक के झंडे पर धमकी भरे संदेश लिख कर फेंके।
यह पूरी घटना सोमवार रात के करीब 12 बजे घटी। मनीष के मुताबिक रात में घर के बाहर कुछ बाइक सवार युवकों ने उनके घर को निशाना बना कर पथराव किया और एक झंडे में धमकी भरा संदेश लिख कर उसे उनके घर में फेंक दिया।
झंडे पर उर्दू भाषा में लिखा गया है। साहनी के मुताबिक उन्हें धमकी दी गई है कि वो जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर जल्द से निकल जाएं नहीं तो उन्हें अपनी जान से हाध धोना पड़ सकता है। बता दें कि मनीष साहनी शिवसेना जम्मू के महासचिव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।