लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   pak flag found in house of shivsena activist in jammu roopnagar

J&K: लाल चौक पर तिरंगा फहराने वाले शिवसेना नेता के घर फेंका गया पाक का झंडा, मचा बवाल

amarujala.com- Presented by: चंद्रा पाण्डेय Updated Tue, 26 Dec 2017 08:38 PM IST
pak flag found in house of shivsena activist in jammu roopnagar
- फोटो : अमर उजाला

जम्मू के रूप नगर इलाके में स्थित एक मकान से पाकिस्तान का झंडा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू संभाग के शिवसेना नेता मनीष साहनी के घर पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया और पाक के झंडे पर धमकी भरे संदेश लिख कर फेंके। 



यह पूरी घटना सोमवार रात के करीब 12 बजे घटी। मनीष के मुताबिक रात में घर के बाहर कुछ बाइक सवार युवकों ने उनके घर को निशाना बना कर पथराव किया और एक झंडे में धमकी भरा संदेश लिख कर उसे उनके घर में फेंक दिया। 


झंडे पर उर्दू भाषा में लिखा गया है। साहनी के मुताबिक उन्हें धमकी दी गई है कि वो जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर जल्द से निकल जाएं नहीं तो उन्हें अपनी जान से हाध धोना पड़ सकता है। बता दें कि मनीष साहनी शिवसेना जम्मू के महासचिव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हाल ही में लाल चौक पर फहराया था तिरंगा

साहनी ने इस पूरी घटना को कायराना हरकत करार दिया है। बता दें कि मनीष साहनी की अगुवाई में हाल ही में कुछ शिवसेना के नेताओं ने लाल चौक पर जाकर झंडा फहराया था। जिसके बाद वो काफी चर्चा में आए थे।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री महबूबा मुफ्ती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को लाल चौक पर स्थाई रूप से तिरंगा फहराने की अपील की थी। साहनी ने प्रेस कांन्फ्रेस करते हुए पत्रकारों को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिवसैनिकों की राष्ट्रभक्ति को कुछ कट्टरपंथी नेता पचा नहीं पाए हैं शायद इसी लिए ऐसी नापाक हरकत को अंजाम दिया है।  साहनी ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;