संवाद न्यूज एजेंसी
बाड़ी ब्राह्मणा। पंचायत पल्ली के वार्ड-7 बस्सी खुर्द के लोगों ने मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। बस्सी खुर्द के लोगों ने बताया कि काफी समय से उनकी पंचायत में बिजली की तारें पुरानी हो गई हैं। कुछ उनमें से टूटी हैं, जिससे आए दिन गांव के लोगों को बिजली न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या से कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया है। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि चार दिन से गांव में बिजली ठप है, जिससे परेशान होकर बिजली विभाग में पहुंचे हैं। उन्होंने बिजली विभाग से अपील की कि जल्द से जल्द उनके गांव की बिजली का ढांचा सही किया जाए और बिजली सुचारु की जाए।
इस संबंध में एईई हरविंदर सिंह ने बताया कि गांव बस्सी खुर्द में लोगों के अवैध कनेक्शन चल रहे हैं, जिस पर आज उन्होंने छापा मार कार्रवाई कर उन्होंने 35 कनेक्शन काटे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली की जो तारें पुरानी हो चुकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द हटाकर नईं तारें लगा दी जाएंगी, जिससे लोगों की समस्या का हल होगा।