आरएस पुरा। म्यूनिसिपल कमेेटी आरएस पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी सहित वार्ड पार्षदों ने कस्बे के नालों का निरीक्षण कर बरसात से पहले उनकी सफाई करवाने की घोषणा की। एमसी चेयरमैन ने कहा कि कई स्थानों पर नालो में पानी की निकासी सही प्रकार नहीं हो पाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत पर नालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नालों में कूड़ा कर्कट नहीं फेंकने की अपील की। वहीं, लोग निर्धारित स्थान पर ही गंदगी को फेंके, ताकि माहौल खराब न हो और गंदगी न फैले। बरसात से पहले कस्बे के सभी नालो की सफाई करवाने के टेंडर करवा कर आगामी दिनों में कार्य आरंभ करवाया जाएगा। वार्ड पार्षद लक्की छाबड़ा ने कहाकि लोग नालों के आसपास की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें और वार्डो में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
आरएस पुरा। म्यूनिसिपल कमेेटी आरएस पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी सहित वार्ड पार्षदों ने कस्बे के नालों का निरीक्षण कर बरसात से पहले उनकी सफाई करवाने की घोषणा की। एमसी चेयरमैन ने कहा कि कई स्थानों पर नालो में पानी की निकासी सही प्रकार नहीं हो पाने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत पर नालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नालों में कूड़ा कर्कट नहीं फेंकने की अपील की। वहीं, लोग निर्धारित स्थान पर ही गंदगी को फेंके, ताकि माहौल खराब न हो और गंदगी न फैले। बरसात से पहले कस्बे के सभी नालो की सफाई करवाने के टेंडर करवा कर आगामी दिनों में कार्य आरंभ करवाया जाएगा। वार्ड पार्षद लक्की छाबड़ा ने कहाकि लोग नालों के आसपास की भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें और वार्डो में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।