पुंछ। सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के अंतर्गत 12 सिंगा बटालियन ने नियंत्रण रेखा पर सोना गली में साम्प्रदायिक सोहार्द को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। वक्ताओं ने क्षेत्र में साम्प्रदायिक सोहार्द को बनाए रखने पर बल दिया। सेना की तरफ से सोना पीर की जियारत पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए एक लाख का चेक कमेटी सदस्यों को दिया।
कार्यक्रम में सोना गली तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही डीएफओ मोहन चौधरी, एसडीएम मेंढर साहिल जंडियाल, एसडीपीओ जहीर जाफरी और पंचायता सदस्यों ने भाग लिया।
पुंछ। सेना की कृष्णा घाटी ब्रिगेड के अंतर्गत 12 सिंगा बटालियन ने नियंत्रण रेखा पर सोना गली में साम्प्रदायिक सोहार्द को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। वक्ताओं ने क्षेत्र में साम्प्रदायिक सोहार्द को बनाए रखने पर बल दिया। सेना की तरफ से सोना पीर की जियारत पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए एक लाख का चेक कमेटी सदस्यों को दिया।
कार्यक्रम में सोना गली तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही डीएफओ मोहन चौधरी, एसडीएम मेंढर साहिल जंडियाल, एसडीपीओ जहीर जाफरी और पंचायता सदस्यों ने भाग लिया।