धोरों की धरती पर पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश से जैसलमेर जिला पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां इन्द्र देवता की मेहरबानी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार की देर रात्रि में झमाझम बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत दी। वहीं स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक गडीसर सरोवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-तालाबों में पानी की जबरदस्त आवक लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात 11 बजे अचानक झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे तक जमकर मेघ बरसे और धोरों की धरती को पानी से तरबतर कर दिया। जिलेभर से ही इस बार अच्छी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं।
यहां झमाझम बारिश से धरतीपुत्रों व पशुपालकों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं बात करें स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक गडीसर सरोवर की तो यहां पानी की आवक लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई सुखद बारिश के चलते लगातार गडीसर सरोवर में पानी की आवक हो रही है। पानी के लिए तरसती धोरों की धरती पर लगातार हो रही सुखद बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों व नदियों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला करीब 22 जुलाई तक तो यूं ही जारी रहने वाला है। फिलहाल मानसून राजस्थान के गंगानगर तक तो पहुंच चुका है। ऐसे में अब इसके समूचे प्रदेश में सक्रिय होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पूर्वी राजस्थान के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान में भी जमकर बारिश होगी।
धोरों की धरती पर पिछले दो दिनों से हो रही तेज बारिश से जैसलमेर जिला पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां इन्द्र देवता की मेहरबानी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार की देर रात्रि में झमाझम बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत दी। वहीं स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक गडीसर सरोवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-तालाबों में पानी की जबरदस्त आवक लगातार जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात 11 बजे अचानक झमाझम बारिश हुई। करीब एक घंटे तक जमकर मेघ बरसे और धोरों की धरती को पानी से तरबतर कर दिया। जिलेभर से ही इस बार अच्छी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं।
यहां झमाझम बारिश से धरतीपुत्रों व पशुपालकों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं बात करें स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक गडीसर सरोवर की तो यहां पानी की आवक लगातार जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हुई सुखद बारिश के चलते लगातार गडीसर सरोवर में पानी की आवक हो रही है। पानी के लिए तरसती धोरों की धरती पर लगातार हो रही सुखद बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों व नदियों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत
देर रात जैसलमेर के चूंधी गणेश मंदिर में पानी का बहाव
- फोटो : amar ujala
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला करीब 22 जुलाई तक तो यूं ही जारी रहने वाला है। फिलहाल मानसून राजस्थान के गंगानगर तक तो पहुंच चुका है। ऐसे में अब इसके समूचे प्रदेश में सक्रिय होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार पूर्वी राजस्थान के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान में भी जमकर बारिश होगी।