लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Congress MLA Divya Maderna accuses minister Shanti Dhariwal

Politics: कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, मंत्री धारीवाल पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 16 Mar 2023 04:36 PM IST
सार

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने इलाके की सड़क बनवाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी दी है।

Congress MLA Divya Maderna accuses minister Shanti Dhariwal
दिव्या मदेरणा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सड़क निर्माण को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मदेरणा ने अपनी ही सरकार के मंत्री शांति धारीवाल पर राजनीतिक बदला लेने के लिए विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया।





विधानसभा में बोलते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा कि उनकी विधानसभा ओसियां में पिछले चार साल के दौरान किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में 44 सड़कें बनाई जानी थीं, लेकिन मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक बदला लेने के लिए उन्हें दो दिनों के अंदर निरस्त कर दिया। दिव्या मदेरणा ने बताया कि वो वीरांगनाओं और महिलाओं के हक में आंदोलन कर रही थीं और इससे मंत्री महोदय नाराज थे। लिहाजा उन्होंने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को रुकवा दिया।



दिव्या मदेरणा यहीं नहीं रुकीं आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि शांति धारीवाल जो आलाकमान को चुनौती देते हैं वो मंत्री कैसे रह सकते हैं। वो खुद को और कांग्रेस नेताओं को डुबा रहे हैं। वीरांगना मंजू जाट और सुंदरी देवी का अपमान किया गया है, जो कहीं से भी ठीक नहीं है।

सदन में बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनके इलाके में सड़क बननी चाहिए और इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद मामले को देखना होगा। अगर उनके इलाके में सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वीरांगनाओं की तरह मुंह में घांस दबाकर वो धरना देंगी और मंत्री शांति धारीवाल भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed