Hindi News
›
India News
›
Sambha Ji Nagar Riots: Fadnavis said on the nuisance - Leaders should avoid giving provocative statements, rea
{"_id":"6425595508f8ed389c0b5e84","slug":"sambha-ji-nagar-riots-fadnavis-said-on-the-nuisance-leaders-should-avoid-giving-provocative-statements-rea-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sambha Ji Nagar Riots: उपद्रव पर फड़णवीस बोले- भड़काऊ बयान देने से बचें नेता, पढ़िए सीएम शिंदे ने क्या कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sambha Ji Nagar Riots: उपद्रव पर फड़णवीस बोले- भड़काऊ बयान देने से बचें नेता, पढ़िए सीएम शिंदे ने क्या कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जलज मिश्रा
Updated Thu, 30 Mar 2023 07:50 PM IST
हिंसा पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, कुछ लोग भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को पता होना चाहिए कि ऐसी स्थितियों में कैसे व्यवहार करना है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संभाजी नगर में भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। डिप्टी सीएम ने नेताओं से अपील की है कि इसपर भड़काऊ बयान न दें। इसे राजनीतिक रंग देने से बचे। वहीं महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था खराब न करें। हिंसा के बाद गुरुवार को संभाजी नगर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च निकाला।
पढ़िए क्या है पूरा मामला
संभाजी नगर के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात कुछ युवक आपस में भिड़ गए। इसके बाद 500 लोगों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले को एक घंटे में शांत करा दिया गया। बता दें, जहां उपद्रव हुआ है, वहां भगवान राम का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है, जहां रामनवमी पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना थी।
यह भी पढ़ें- Gujarat: वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा में पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस
नेताओं को राजनीति करने से बचना चाहिए
हिंसा पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, कुछ लोग भड़काऊ बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को पता होना चाहिए कि ऐसी स्थितियों में कैसे व्यवहार करना है। इसलिए, अगर कोई इस तरह के गलत बयान दे रहा है, तो उन्हें इससे बचना चाहिए। सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। अगर कोई इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, तो यह यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
शीर्ष अदालत ने अवमानना की कोई कार्रवाई नहीं की
पुलिस के मुताबिक, हिंसा में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना ने भड़काऊ भाषणों पर लगाम लगाने में कथित नाकामी के लिए महाराष्ट्र के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को नफरत फैलाने वाले भाषणों पर गंभीर आपत्ति जताई है। हालांकि, फडणवीस ने कहा कि शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार के खिलाफ कोई अवमानना कार्रवाई शुरू नहीं की।
यह भी पढ़ें-Maharashtra: संभाजीनगर में रामनवमी से पहले भिड़े दो पक्ष, जलगांव में मस्जिद के बाहर गाना बजाने पर भड़की हिंसा
विज्ञापन
फडणवीस ने कहा, "सबसे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को बताया कि अन्य राज्यों में क्या हो रहा है और केवल महाराष्ट्र को निशाना बनाया जा रहा है। तब अदालत ने सभी राज्यों के लिए एक सामान बयान दिया कि राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से इसका गलत अर्थ निकाल रहे हैं।
महाराष्ट्र सीएम भी बोले
वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं अधिकारियों और लोगों से अपील करता हूं कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें। जिस तरह आजतक प्रदेश में सभी त्योहार मनाए गए हैं, वैसे ही त्योहार मनाने चाहिए। कानून व्यवस्था को खराब न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।