अमर उजाला ब्यूरो
ऊना।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को देश के सभी स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छठी से ऊपर के विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा तनाव को कैसे कम किया जाए’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक ऊना भूप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के वार्तालाप का 16 फरवरी सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के दौरान दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया और आकाशवाणी (एआईआर) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बातचीत वेब स्ट्रीमिंग से प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दूरदर्शन की वेबसाइटों पर प्रसारित होगी। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयंप्रभा चैनल भी बातचीत का सीधा प्रसारण करेगा। उन्होंने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम को स्मार्ट क्लासरूम, यू-ट्यूब, रेडियो और केबल नेटवर्क से अवश्य दिखाना सुनिश्चित करें।
अमर उजाला ब्यूरो
ऊना।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को देश के सभी स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छठी से ऊपर के विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा तनाव को कैसे कम किया जाए’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक ऊना भूप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के वार्तालाप का 16 फरवरी सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के दौरान दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया और आकाशवाणी (एआईआर) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बातचीत वेब स्ट्रीमिंग से प्रधानमंत्री कार्यालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दूरदर्शन की वेबसाइटों पर प्रसारित होगी। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक लाइव और स्वयंप्रभा चैनल भी बातचीत का सीधा प्रसारण करेगा। उन्होंने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम को स्मार्ट क्लासरूम, यू-ट्यूब, रेडियो और केबल नेटवर्क से अवश्य दिखाना सुनिश्चित करें।