भाई की हत्या का आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा
सुंदरनगर(मंडी)। उपमंडल की ग्राम पंचायत बाढू रोहाडा के चरखड़ी गांव में बड़े भाई की हत्या के आरोपी पदम देव को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को ओम प्रकाश और पदम देव में जमीन के विवाद को लेकर हुए झगड़े में पदम देव ने बड़े भाई ओम प्रकाश के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में निहरी से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया था। आईजीएमसी ले जाते समय उसने सोमवार देर रात दम तोड़ दिया था। इसके बाद से आरोपी पदम देव को बीएसएल थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और आरोपी के खिलाफ अधीन धारा 302 भारतीय दंड सहिंता केस दर्ज किया गया है। डीएसपी तरनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को बुधवार को सुंदरनगर स्थित न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे शनिवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।