बिलासपुर। मिलक थाना क्षेत्र के एक ट्रक चालक की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान मृत्यु हो गई। वह रविवार की तड़के रोड किनारे ट्रक का टायर ठीक कर रहे थे। इस दौरान कोई अज्ञात वाहन उन्हें कुचल गया। घटना की सूचना पाकर परिजन पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए हैं।
मिलक थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगरा लखीमपुर निवासी ट्रक चालक महीपाल गंगवार (51) का परिवार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया कलां के मोहल्ला आनंदनगर में किराए के मकान में रहता है। परिजनों के अनुसार वह करीब एक सप्ताह पूर्व ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल गए हुए थे। रविवार की सुबह तड़के करीब 5:00 बजे वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में हाईवे किनारे अपना ट्रक रोककर टायर ठीक कर रहे थे। इस दौरान कोई अज्ञात वाहन उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए और लोगों ने घटना की सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग उन्हें जिला अस्पताल गंभीर हालत में लेकर पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिलीगुड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की सूचना फोन के जरिए ट्रक चालक के परिजनों को दी। सूचना पर लोगों की मृतक ट्रक चालक के घर पर भीड़ जुटनी शुरु हो गई। ट्रक चालक की पत्नी और इकलौता पुत्र सूचना पाकर रविवार की सुबह ही आनंदनगर से अपने पैतृक गांव को चले गए। बताते हैं कि मृतक के परिजन सिलीगुड़ी के लिए शव लेने को रवाना हो गए हैं।