पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिलासपुर। अदालत के आदेश के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दो विशेषज्ञों और 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। कई चिकित्सकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यभार संभाल भी लिया है। चिकित्सक नहीं होने के चलते लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए 20 से 25 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। लोगों ने कई बार चिकित्सकों की तैनाती करने के लिए सरकार से गुहार लगाई। लेकिन, सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अब कोर्ट ने इन चिकित्सकों की तैनाती करने के आदेश जारी किए हैं।
जिले के 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अभी तक फार्मासिस्ट कार्यभार संभाल रहे थे, वहां पर अब चिकित्सकों की तैनाती हो गई है। करीब दो साल से चिकित्सक तैनात नहीं थे।
जिला अस्पताल में आंख और ईएनटी के दो चिकित्सक, पीएचसी राजपुरा, पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी बैहल, पीएचसी मल्यावर, पीएचसी मंडी-माणवां, पीएचसी छकमोह, पीएचसी पंतेहड़ा, पीएचससी नम्होल, पीएचसी कपाहड़ा और पीएचसी मरोतन में चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
जिले में पिछले करीब दो साल से कई पीएचसी फार्मासिस्टों के हवाले थीं। कहीं पर तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ड्यूटी दे रहे थे। इसके कारण लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता था या कई किलोमीटर सफर कर सीएचसी और जिला अस्पताल आना पड़ता था। अब जिले की 11 पीएचसी में चिकित्सकों और जिला अस्पताल में दो विशेषज्ञों की तैनाती होने से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी।
कोट्स
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दो विशेषज्ञों और 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती हुई है।
नरेंद्र भारद्वाज, एमएस, जिला अस्पताल बिलासपुर
बिलासपुर। अदालत के आदेश के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दो विशेषज्ञों और 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। कई चिकित्सकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यभार संभाल भी लिया है। चिकित्सक नहीं होने के चलते लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए 20 से 25 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। लोगों ने कई बार चिकित्सकों की तैनाती करने के लिए सरकार से गुहार लगाई। लेकिन, सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अब कोर्ट ने इन चिकित्सकों की तैनाती करने के आदेश जारी किए हैं।
जिले के 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अभी तक फार्मासिस्ट कार्यभार संभाल रहे थे, वहां पर अब चिकित्सकों की तैनाती हो गई है। करीब दो साल से चिकित्सक तैनात नहीं थे।
जिला अस्पताल में आंख और ईएनटी के दो चिकित्सक, पीएचसी राजपुरा, पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी बैहल, पीएचसी मल्यावर, पीएचसी मंडी-माणवां, पीएचसी छकमोह, पीएचसी पंतेहड़ा, पीएचससी नम्होल, पीएचसी कपाहड़ा और पीएचसी मरोतन में चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
जिले में पिछले करीब दो साल से कई पीएचसी फार्मासिस्टों के हवाले थीं। कहीं पर तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ड्यूटी दे रहे थे। इसके कारण लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ता था या कई किलोमीटर सफर कर सीएचसी और जिला अस्पताल आना पड़ता था। अब जिले की 11 पीएचसी में चिकित्सकों और जिला अस्पताल में दो विशेषज्ञों की तैनाती होने से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी।
कोट्स
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दो विशेषज्ञों और 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती हुई है।
नरेंद्र भारद्वाज, एमएस, जिला अस्पताल बिलासपुर