आढ़ती ने 12.39 लाख हड़पे, सदमे से किसान की मौत
जमीन बेचकर ब्याज पर दी थी रकम, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
मोगा। जगरांव का आढ़ती ने किसान के 12.39 लाख रुपये हड़प लिए। इससे सदमें आए किसान की मौत हो गई। मृतक किसान ने जमीन बेच कर यह रकम आढ़ती को ब्याज पर दी थी। मृतक किसान की दो बेटियां ओर पुत्र अभी कुंवारे हैं। थाना अजीतवाल पुलिस ने आढ़ती खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
इस केस की जांच कर रहे एएसआई सुलक्खण सिंह ने बताया कि मृतक किसान जगरूप सिंह गांव चूहड़ चक की 9 सितंबर को सदम से मौत हो गई थी। मृतक किसान के लड़के सुखविंदर सिंह उर्फ गुरविंदर सिंह के बयान पर जगरांव के आढ़ती करनैल सिंह उर्फ पप्पू गांव अमरगढ़ कलेर (जगरांव) खिलाफ अधीन धारा 306 आईपीसी तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी जगरांव में चरनजीत सिंह-करनैल सिंह एंड कंपनी नाम पर आढ़त का कारोबार करता है।
थाना अजीतवाल में दर्ज एफआईआर मुताबिक पीड़ित सुखविंदर सिंह उर्फ गुरविंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने तकरीबन 10 साल पहले सिधवा रोड, जगरांव में जमीन बेची थी। उनके पिता जगरूप सिंह ने इस जमीन की वसूल की कीमत के 12 लाख 39 हजार 500 रुपये डेढ़ रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज के हिसाब से 6 माह के लिए आरोपी आढ़ती करनैल सिंह उर्फ पप्पू को ब्याज पर दिए थे। जिसकी उनको रसीद दी गई थी। उन्होंने इस रकम से और जमीन खरीदनी थी, लेकिन आरोपी आढ़ती यह रकम देने से टाल मटोल करने लग पड़ा था और अंत में वह यह रकम देने से मुकर गया। इसके बाद पीड़ित का पिता किसान जगरूप सिंह परेशान रहने लग गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आढ़ती की ओर से पैसे न देने कारण कुंवारे बेटियाें-बेटे की शादी भी नहीं कर सका। इस सदमे कारण किसान जगरूप सिंह की मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा जत्थेबंदी नेताओं के दखल बाद पुलिस ने आढ़ती खिलाफ मामला दर्ज किया।
फोटो कैप्शन - गांव चूहड़ चक में जानकारी देता पीड़ित परिवार इनसेट में मृतक किसान जगरूप सिंह की फाइल फोटो