पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पंचकूला। झोटे से लदे पिकअप चालक ने औद्योगिक क्षेत्र अलीपुर के पास फरीदाबाद में तैनात बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को टक्कर मार दी। हादसे में सवार सड़क पर गिर गया जबकि बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई। स्थानीय लोगों और एक इनोवा चालक ने भाग रहे पिकअप को रोकने की कोशिश की तो चालक रोड की दूसरी साइड पिकअप को भगाने लगा। इसी बीच पिकअप नाले में बाइक सहित गिर गई। इसके बाद पिकअप चालक और वाहन में मौजूद अन्य लोग फरार हो गए। हादसे में घायल बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
महिपाल निवासी थाना पंजोखरा जिला अंबाला ने मामले की पुलिस को शिकायत दी है। उनके अनुसार वह पंचकूला स्थित सेक्टर-22 पारस अस्पताल में बतौर हेल्पर काम करता है। 22 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके अपने गांव तसडोली जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र अलीपुर के पास पहुंचा तो झोटे से लदी पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी। पिकअप चालक ने उसको ओवरटेक कर सौ मीटर आगे जा रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सवार बाइक सहित सड़क पर गिर गया। हादसे में बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई।
पिकअप को स्थानीय लोगों और एक इनोवा चालक ने रोकने की कोशिश की तो पिकअप चालक अपनी गाड़ी दूसरी साइड से भगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच पिकअप सहित बाइक नाले में गिर गई। इसके बाद पिकअप सहित अन्य आरोपी फरार हो गए। महिपाल ने सड़क पर जाकर देखा तो हादसे में घायल बहादुर सिंह उसके ही गांव तसडोली जिला अंबाला का रहने वाला था। इनोवा चालक और लोगों की मदद से महिपाल ने घायल बहादुर सिंह को सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर-6 डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। चंडीमंदिर थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
झोटे को पशुपालन विभाग को सौंप दिया है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर पिकअप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस पिकअप नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि गाड़ी में एक भैंसा बुरी तरह से रस्सोें में जकड़ा मिला, आसपास के लोगों की मदद से रस्सी काटकर बड़ी मुश्किल से उसको बाहर निकाला गया।
पंचकूला। झोटे से लदे पिकअप चालक ने औद्योगिक क्षेत्र अलीपुर के पास फरीदाबाद में तैनात बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को टक्कर मार दी। हादसे में सवार सड़क पर गिर गया जबकि बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई। स्थानीय लोगों और एक इनोवा चालक ने भाग रहे पिकअप को रोकने की कोशिश की तो चालक रोड की दूसरी साइड पिकअप को भगाने लगा। इसी बीच पिकअप नाले में बाइक सहित गिर गई। इसके बाद पिकअप चालक और वाहन में मौजूद अन्य लोग फरार हो गए। हादसे में घायल बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
महिपाल निवासी थाना पंजोखरा जिला अंबाला ने मामले की पुलिस को शिकायत दी है। उनके अनुसार वह पंचकूला स्थित सेक्टर-22 पारस अस्पताल में बतौर हेल्पर काम करता है। 22 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके अपने गांव तसडोली जा रहा था। औद्योगिक क्षेत्र अलीपुर के पास पहुंचा तो झोटे से लदी पिकअप तेज रफ्तार से आ रही थी। पिकअप चालक ने उसको ओवरटेक कर सौ मीटर आगे जा रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सवार बाइक सहित सड़क पर गिर गया। हादसे में बाइक पिकअप के अगले हिस्से में फंस गई।
पिकअप को स्थानीय लोगों और एक इनोवा चालक ने रोकने की कोशिश की तो पिकअप चालक अपनी गाड़ी दूसरी साइड से भगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच पिकअप सहित बाइक नाले में गिर गई। इसके बाद पिकअप सहित अन्य आरोपी फरार हो गए। महिपाल ने सड़क पर जाकर देखा तो हादसे में घायल बहादुर सिंह उसके ही गांव तसडोली जिला अंबाला का रहने वाला था। इनोवा चालक और लोगों की मदद से महिपाल ने घायल बहादुर सिंह को सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचाया। सेक्टर-6 डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया। चंडीमंदिर थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
झोटे को पशुपालन विभाग को सौंप दिया है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर पिकअप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस पिकअप नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि गाड़ी में एक भैंसा बुरी तरह से रस्सोें में जकड़ा मिला, आसपास के लोगों की मदद से रस्सी काटकर बड़ी मुश्किल से उसको बाहर निकाला गया।