नारनौल के गांव मोहनपुर के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के झुंझुनू जिले के गांव पथाना तहसील बुहाना निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह नारनौल से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान मोहनपुर के नजदीक पहुंचा तो एक बोलेरो चालक तेज रफ्तार से बोलेरो गाड़ी चलाता हुआ आया तथा उसने उसके आगे चल रहे मोटरसाइकिल चालक को सीधी टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ गया तथा मोटरसाइकिल आगे जा रही ऊंट गाड़ी में लगी जिससे मोटरसाइकिल रोड पर गिर गया। टक्कर लगने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी भगा ले गया। घायल की पहचान उनके गांव निवासी चेतन के रूप में हुई। उसको उपचार के लिए नारनौल के सरकारी अस्पताल में ले आया। जहां पर चिकित्सकों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया।