गांव सांगीपुर मोड़ के पास एसके रोड पर बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवती सहित तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने पुलिस सहायता से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल युवती की शिकायत पर बाइक सवार युवक पर केस दर्ज किया है। गांव पलाका निवासी हिमांशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 मार्च को वह व उसका जानकार राजन बैंडी स्कूटी पर लाडवा किसी काम से गए थे। जब वह लौट रहे थे तो एसके रोड पर सांगीपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गए। वहीं बाइक सवार युवक गिर गया। लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तीनों को रादौर अस्पताल पहुंचाया। राजन की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।