स्कूटी में दी लिफ्ट, नकदी और मोबाइल छीनकर फरार
अमर उजाला ब्यूरो
कैथल। प्यौदा रोड ड्रेन पुल के पास में दो अज्ञात युवकों ने एक रोडवेज के कर्मचारी से नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया। घटना 15 जुलाई की रात करीब सवा 11 बजे की है। प्यौदा निवासी रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जींद डिपो में वर्क्स मैनेजर पद पर कार्यरत है। 15 जुलाई की रात वह दिल्ली से कैथल आने वाली बस में हनुमान वाटिका के पास नीचे उतर गया। जहां पर एक स्कूटी सवार युवक आया। जिसने कहा कि वह उसको प्यौदा रोड पर उतार देगा। उस युवक ने उसको प्यौदा रोड के पास दो स्कूटी सवार युवकों के साथ बैठा दिया। प्यौदा रोड ड्रेन पुल के पास युवकों ने स्कूटी रोकी। उनमें से एक युवक ने उसको पकड़ लिया और उसके हाथ से बैग और मोबाइल छीन लिया। बैग में 2800 रुपये की नकदी व जरूरी कागजात थे। एसआई रमेश चंद ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।