पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गुफ्तगू क्लब में पढ़ेंगे पत्रकारिता का पाठ
सर्वशिक्षा अभियान के तहत गठित होगा क्लब, स्कूली बच्चे निभाएंगे रिपोर्टर की भूमिका
प्रत्येक सरकारी स्कूल को 7 हजार 736 रुपये आवंटित
अमर उजाला ब्यूरो
कैथल। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना संयोजक शमशेर सिंह सिरोही की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कस्तूरबा गांधी तथा मॉडल संस्कृति स्कूल वाले खंडों में एक-एक गुफ्तगू क्लब गठित किया जाएगा। इस क्लब में केवल कक्षा 6 से 8 के बच्चे शामिल होंगे। यह क्लब विशेष रूप से पत्रकारिता व लेखन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होंगे। इस क्लब के संचालन व गठन के लिए सर्व शिक्षा अभियान से प्रत्येक विद्यालय को 7 हजार 736 रुपये वितरित कर दिए गए हैं। इस क्लब में प्रति विद्यालय 15 विद्यार्थियों व दो मेंटर को शामिल किया जाएगा।
इस क्लब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन के प्रति उत्साहवर्धन एवं आत्मविश्वास पैदा करना है। गुफ्तगू क्लब में विद्यार्थियों का चयन उनकी रुचि अनुसार तथा विद्यालय मुखिया के अनुमोदन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस क्लब के कुल 15 विद्यार्थियों को दो समूहों में बांटा जाएगा।
पहला समूह डेस्क लेखक में 7 सदस्य तथा दूसरे समूह फिल्ड रिपोर्टर में 8 सदस्य होंगे। प्रत्येक रिपोर्टर का विशेष क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर कैथल व कलायत के खंड शिक्षा अधिकारी, मॉडल संस्कृति विद्यालय क्योड़क, सजुमा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं मटोर के विद्यालय के मुखिया क्लब के गठन से संबंधित बीआरपी, एबीआरसी व एपीसी मौजूद रहे।