ऑन लाइन आवेदन का अंतिम दिन आज
दूसरी कट ऑफ में नाम आने वाले विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
कैथल। जिले के कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ लिस्ट में नाम आने के वाले विद्यार्थियों की दाखिले के अंतिम दिन काफी भीड़ उमड़ी रही। आरकेएसडी कॉलेज, इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने लंबीे-लंबी कतारों में खड़े होकर दाखिला लिया। वहीं दूसरी ओर ऑन लाइन आवेदन के लिए विभाग ने विद्यार्थियों को एक ओर मौका दिया है। विद्यार्थी 18 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 20 जुलाई को विद्यार्थियों के लिए तीसरी व अंतिम कट ऑफ जारी होगी। जिसमें विद्यार्थियों को काफी बड़ी राहत की उम्मीद है। जिले के कॉलेजों में काफी सीटें खाली पड़ी है। तीसरी व अंतिम लिस्ट में विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। प्रिंसिपल ओपी गर्ग, डा. साधना ठुकराल व राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल डा. ऋषिपाल बेदी ने बताया कि 18 जुलाई तक जिस विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया है वह फिर से आवेदन कर सकते है। विभाग ने विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम मौका दिया है।