-किसान ने रोते हुए राकेश टिकैत को बताया अपना दर्द
--वायरल हो रहा ऑडियो
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। तीन दिन पहले हुई ओलावृष्टि ने किसानों को बर्बाद कर दिया है कि उनके आंसू नहीं रुक रहे। गांव जाजवान निवासी किसान राजेश की भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ बातचीत खूब वायरल हो रही है। इसमें किसान रोते हुए बोलता है कि ताऊ टिकैत बौल रहे हो, नाश हो गया ताऊ। इस पर राकेश टिकैत किसान को ढांढस बंधाते हुए कहते हैं कि आप मेरे पास खेत की वीडियो भेजो। प्रशासन से इसकी शिकायत करते हैं।
फोन पर बातचीत में राजेश कहता है कि उसने बड़ी मुश्किल से आपका नंबर कहीं से लिया है। उसे विश्वास नहीं हो रहा कि ताऊ राकेश टिकैत ही बोल रहे हैं या नहीं। वह कहता है कि ताऊ टिकैत बोल रहे हैं क्या। राकेश टिकैत कहते हैं कि हां-हां मैं ही बोल रहा हूं। इस पर राजेश कहता है कि ताऊ जी नाश हो गया हमारा। ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी, लेकिन ओले पड़ गए और पूरी फसल बर्बाद हो गई। राकेश टिकैत ने किसान का नाम व पता पूछा और खेत की वीडियो भेजने के लिए कहा। इसके बाद किसान ने कहा कि वह उनकी एक आवाज पर दिल्ली आ सकते हैं। पूरा हरियाणा उनके साथ है, कुछ समाधान करवाओ। किसान यह भी कहता है कि गोली खाने को जी कर रहा है। इस पर राकेश टिकैत कहते हैं कि परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सब कुछ ठीक हो जाएगा। किसान राजेश कहता है कि मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया। राजेश कहता है कि वह मोर खाप से संबंध रखता है और आपको अपने खेत की वीडियो भेजूंगा।