बहादुरगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव में 1500 किलोमीटर की मैराथन पर निकली भारतीय नौसेना की टीम पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ते हुए शुक्रवार को बहादुरगढ़ पंहुची। एसडीएम अनिल कुमार ने पूर्व नौ सैनिकों के साथ बहादुरगढ़ आगमन पर भारतीय नौसेना की मैराथन टीम का गोरैया फिलिंग स्टेशन पर स्वागत किया। बहादुरगढ़ की सीमा में प्रवेश करते ही क्षेत्र के प्रतिभाशाली धावक भी भारत माता के जयकारे लगते हुए मैराथन के साथ दौड़ते हुए स्वागत समारोह स्थल पहुंचे। मैराथन दौड़ के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
एसडीएम अनिल ने भारतीय नौसेना की मैराथन टीम द्वारा बहादुरगढ़ को अपने रूट में शामिल करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय नौसेना के होनहार धावकों की मैराथन टीम का वीर भूमि बहादुरगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है। एसडीएम ने मैराथन की टीम के सभी धावकों का बुके देते हुए उनका सम्मान किया। मैराथन टीम की अगुवाई कर रहे लेफ्टिनेंट कमांडर देवदत शर्मा ने स्वागत से अभिभूत होकर बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में 30 अक्तूबर को मैराथन शुरू हुई थी और 1500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह मैराथन तीन दिसंबर को राष्ट्रीय स्मारक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन टीम के सदस्य 43 से 45 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय कर रहे हैं। मैराथन के रूट पर स्थित महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पहुंच कर टीम युवाओं व छात्रों को भारतीय नौसेना में करिअर बनाने के अवसर के बारे में, जीवन में अनुशासन अपनाने और नशे से दूर रहने का संदेश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार तीन दिसंबर की सुबह बहादुरगढ़ से मैराथन शुरू होगी और राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगी।