पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हिसार। आजाद नगर एरिया में पेयजल सप्लाई की मेन लाइन में हुई लीकेज दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो सकी। जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिनभर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे। इस कारण से शनिवार को पूरे एरिया में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी। लगातार दो दिन से पानी न आने के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने खरीदकर पानी के टैंकर मंगवाए। उधर, विभाग के अधिकारी साफ तौर पर नहीं बता रहे है कि लीकेज ठीक करने में कितना समय लगेगा और कब तक पानी की सप्लाई सुचारू हो पाएगी।
बता दें कि आजाद नगर एरिया में जिस लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है, शुक्रवार सुबह नगर निगम की सीमा के अंतिम छोर पर गंगवा गांव के पास लाइज में लीकेज हो गई। हालांकि इसके बावजूद सुबह के समय कुछ कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की गई। मगर लीकेज की मरम्मत के चलते शाम के समय कई कॉलानियों में पानी की सप्लाई नहीं की गई। दिन भर विभाग के कर्मचारी लीकेज ठीक करने के काम में जुटे रहे। मगर लीकेज ठीक नहीं सकी। शनिवार को सुबह फिर से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लीकेज की मरम्मत में जुट गए। दूसरे दिन भी लीकेज ठीक नहीं सकी। इस कारण से दूसरे दिन भी आजाद नगर एरिया की दर्जन भर कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं सकी। हालांकि लोग दिनभर पानी आने का इंतजार करते रहे।
टैंकर के लिए भी करना पड़ा इंतजार
दो दिन से पानी न आने के कारण लोगों को मजबूरी में टैंकरों से खरीदकर पानी मंगवाना पड़ा। मगर इसके लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। गर्मी के समय में पानी की डिमांड ज्यादा होने की वजह से टैंकरों ने कई घंटे बाद लोगों के घरों में पानी पहुंचवाया।
50 हजार के करीब है आजाद नगर एरिया की आबादी
आजाद नगर एरिया में दर्जनभर कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में 50 हजार के करीब लोग रहते हैं। जन स्वास्थ्य विभाग इस एरिया की कुछ कॉलोनियों में सुबह और कुछ कॉलोनियों में शाम के समय पानी की सप्लाई करता है।
कर्मचारी लीकेज ठीक करने में दो दिन से लगे हुए हैं। जैसे ही यह ठीक हो जाएगी, वैसे ही पानी की सप्लाई कर दी जाएगी।
-सुनील, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग
हिसार। आजाद नगर एरिया में पेयजल सप्लाई की मेन लाइन में हुई लीकेज दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो सकी। जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिनभर लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे। इस कारण से शनिवार को पूरे एरिया में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी। लगातार दो दिन से पानी न आने के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने खरीदकर पानी के टैंकर मंगवाए। उधर, विभाग के अधिकारी साफ तौर पर नहीं बता रहे है कि लीकेज ठीक करने में कितना समय लगेगा और कब तक पानी की सप्लाई सुचारू हो पाएगी।
बता दें कि आजाद नगर एरिया में जिस लाइन से पानी की सप्लाई की जाती है, शुक्रवार सुबह नगर निगम की सीमा के अंतिम छोर पर गंगवा गांव के पास लाइज में लीकेज हो गई। हालांकि इसके बावजूद सुबह के समय कुछ कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की गई। मगर लीकेज की मरम्मत के चलते शाम के समय कई कॉलानियों में पानी की सप्लाई नहीं की गई। दिन भर विभाग के कर्मचारी लीकेज ठीक करने के काम में जुटे रहे। मगर लीकेज ठीक नहीं सकी। शनिवार को सुबह फिर से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लीकेज की मरम्मत में जुट गए। दूसरे दिन भी लीकेज ठीक नहीं सकी। इस कारण से दूसरे दिन भी आजाद नगर एरिया की दर्जन भर कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं सकी। हालांकि लोग दिनभर पानी आने का इंतजार करते रहे।
टैंकर के लिए भी करना पड़ा इंतजार
दो दिन से पानी न आने के कारण लोगों को मजबूरी में टैंकरों से खरीदकर पानी मंगवाना पड़ा। मगर इसके लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। गर्मी के समय में पानी की डिमांड ज्यादा होने की वजह से टैंकरों ने कई घंटे बाद लोगों के घरों में पानी पहुंचवाया।
50 हजार के करीब है आजाद नगर एरिया की आबादी
आजाद नगर एरिया में दर्जनभर कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनियों में 50 हजार के करीब लोग रहते हैं। जन स्वास्थ्य विभाग इस एरिया की कुछ कॉलोनियों में सुबह और कुछ कॉलोनियों में शाम के समय पानी की सप्लाई करता है।
कर्मचारी लीकेज ठीक करने में दो दिन से लगे हुए हैं। जैसे ही यह ठीक हो जाएगी, वैसे ही पानी की सप्लाई कर दी जाएगी।
-सुनील, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग