अंबाला। विजय रत्न चौक पर सफाई कर रहे नगर परिषद सफाई कर्मियों का शनिवार देर रात आपस में झगड़ा हो गया। उस समय साथियों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन जब एक सफाई कर्मी सतीश अपने घर पहुंचा तो दूसरे सफाई कर्मी यश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सतीश व उसके भाई पर ईंट और खाली बोतलों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने घायल सतीश की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि वह छह नंबर वाल्मीकि बस्ती नजदीक शीतला माता मंदिर कैंट का निवासी है। वह छावनी स्थित नगर परिषद सदर कार्यालय में ठेकेदार के पास सफाई का काम करता है। 21 मई की रात दस बजे वह यश, अनिल, रोहित, सुरेश निवासी बकरा मार्केट कैंट विजय रत्न चौक पर सफाई का काम कर रहे थे। काम को लेकर उसकी व यश की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद वह विजय रत्न चौक से काम खत्म करने के बाद अपने घर आ गया। वहां रात 11 बजे उसके मोहल्ले का कृष्ण, सुनील, आर्यन घर के बाहर खड़े। इसी समय यश अपने भाई शेखर, दिवाकर, साहिल व अन्य चार पांच लड़कों को लेकर उसके घर के बाहर आया और आते ही ईंट, पत्थर व खाली बोतलों से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अंबाला। विजय रत्न चौक पर सफाई कर रहे नगर परिषद सफाई कर्मियों का शनिवार देर रात आपस में झगड़ा हो गया। उस समय साथियों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन जब एक सफाई कर्मी सतीश अपने घर पहुंचा तो दूसरे सफाई कर्मी यश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सतीश व उसके भाई पर ईंट और खाली बोतलों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने घायल सतीश की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि वह छह नंबर वाल्मीकि बस्ती नजदीक शीतला माता मंदिर कैंट का निवासी है। वह छावनी स्थित नगर परिषद सदर कार्यालय में ठेकेदार के पास सफाई का काम करता है। 21 मई की रात दस बजे वह यश, अनिल, रोहित, सुरेश निवासी बकरा मार्केट कैंट विजय रत्न चौक पर सफाई का काम कर रहे थे। काम को लेकर उसकी व यश की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद वह विजय रत्न चौक से काम खत्म करने के बाद अपने घर आ गया। वहां रात 11 बजे उसके मोहल्ले का कृष्ण, सुनील, आर्यन घर के बाहर खड़े। इसी समय यश अपने भाई शेखर, दिवाकर, साहिल व अन्य चार पांच लड़कों को लेकर उसके घर के बाहर आया और आते ही ईंट, पत्थर व खाली बोतलों से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।