मुलाना। टंगैल गांव सोमवार रात चोरों ने कई किसानों के खेत से ट्यूबवेल के कमरों के ताले तोड़कर केबल चोरी कर ली। इससे किसानों को हजारों का नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि चोरों ने संत रविदास मंदिर टंगैल से लाइट भी चोरी की है। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। किसान दारा सिंह ने कहा कि चोरों ने सोमवार की रात को ट्यूबवेलों से केबलों की चोरी की है। दारा सिंह के अनुसार चोरों ने लाभ सिंह के ट्यूबवेल से करीब 70 फुट केबल एक मोबाइल फोन, रामशरण के ट्यूबवेल से करीब 100 फुट व ट्रांसफार्म से सामान चोरी किया। वहीं मदन लाल के ट्यूबवेल से करीब 150 फुट केबल, किसान शिवमोहन की 20 फुट केबल काट चोर फरार हो गया। दारा सिंह ने बताया कि चोरों ने ट्यूबवेलों से कुछ अन्य सामान भी चोरी किया है।