गुजराती एलबम की अभिनेत्री और उसके साथ लूटपाट के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोप है की महिला डांस प्रोग्राम में लोगों को बुलाकर उन्हें अपने साथियों के साथ लूटा करती थी। अभिनेत्री ने 'जानू मारी दगाबाज' और 'वन्स मोर बेवफा' जैसे गुजराती गानों में काम कर चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस में शिकायत न हो इसलिए अभिनेत्री न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिया करती थी। हाल ही में रामोल पुलिस ठाणे में तीन लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, गुजराती एलबम में अभिनय करने वाली संजना उर्फ संजू दुर्गेशभाई परमार अपने साथी मोईन अली सैयद के साथ मिलकर लूटपाट को अंजाम दिया करती थी। अभिनेत्री अपने प्रोग्राम से पहले दोस्ती करती थी और जिसके बाद वो लोगों को प्रोग्राम में बुलाती थी। प्रोग्राम देखने आने वाले लोगों को संजना और उसके साथ लूट लिया करते थे।
अभिनेत्री लूटपाट अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए करती थी। संजना का पति बेरोजगार है। वह अपने बेरोजगार पति को छोड़कर रामोल में रहने लगी थी। साथ ही इसी दौरान उसकी मुलाकात मोईन खान से हुई थी।