पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्यकर्मी समेत 33 लोग शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में इन सभी की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में सभी मरीजों को भर्ती करा दिया गया।
बता दें कि जिले में अब तक 2622 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 2205 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 390 लोगों का इलाज चल रहा और अब तक संक्रमण से 27 लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को 17 लोग स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक आठ संक्रमित डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में पाए गए। इसमें डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी, हल्लौर, लोहरौली, परसा हुसैन, तुरकौलिया तिवारी, बेवां हुसैन, रंगरेजपुर गांव में एक-एक संक्रमित मिले।
उसका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुकरौली, उसका बाजार, उसकिया, सुकरौली और सोहांस गांव में एक-एक संक्रमित मिले। बर्डपुर के विशुनपुरा गांव में दो, जानकीनगर और शंकरपुर गांव में एक-एक संक्रमित मिले। बढ़नी के राप्ती नगर में एक संक्रमित पाया गया।
इटवा के बिस्कोहर रोड पर दो संक्रमित मिले। जोगिया के खम्हरिया गांव में तीन, पोखरभिटवा गांव में एक संक्रमित मिला। खेसरहा बनकटा, सवादंत, खेसरहा गांव में एक-एक संक्रमित मिले। लोटन खिरदिहा गांव में तीन, सहिला गांव में एक संक्रमित मिला।
मिठवल के पिपरा भैया और नौगढ़ में एक संक्रमित पाया गया। सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि 33 संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
सिद्धार्थनगर जिले में स्वास्थ्यकर्मी समेत 33 लोग शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में इन सभी की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में सभी मरीजों को भर्ती करा दिया गया।
बता दें कि जिले में अब तक 2622 संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 2205 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 390 लोगों का इलाज चल रहा और अब तक संक्रमण से 27 लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को 17 लोग स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक आठ संक्रमित डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में पाए गए। इसमें डुमरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी, हल्लौर, लोहरौली, परसा हुसैन, तुरकौलिया तिवारी, बेवां हुसैन, रंगरेजपुर गांव में एक-एक संक्रमित मिले।
उसका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुकरौली, उसका बाजार, उसकिया, सुकरौली और सोहांस गांव में एक-एक संक्रमित मिले। बर्डपुर के विशुनपुरा गांव में दो, जानकीनगर और शंकरपुर गांव में एक-एक संक्रमित मिले। बढ़नी के राप्ती नगर में एक संक्रमित पाया गया।
इटवा के बिस्कोहर रोड पर दो संक्रमित मिले। जोगिया के खम्हरिया गांव में तीन, पोखरभिटवा गांव में एक संक्रमित मिला। खेसरहा बनकटा, सवादंत, खेसरहा गांव में एक-एक संक्रमित मिले। लोटन खिरदिहा गांव में तीन, सहिला गांव में एक संक्रमित मिला।
मिठवल के पिपरा भैया और नौगढ़ में एक संक्रमित पाया गया। सीएमओ डॉ. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि 33 संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें महिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।