Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
MasterChef India 7 winner Nayanjyoti Saikia said My goals in life are complete know about trophy and prize
{"_id":"6427c54e6359b5c31c0957aa","slug":"masterchef-india-7-winner-nayanjyoti-saikia-said-my-goals-in-life-are-complete-know-about-trophy-and-prize-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"MasterChef India 7 Winner: असम के नयनज्योति सैकिया बने 'मास्टरशेफ', जीत पर बोले- जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
MasterChef India 7 Winner: असम के नयनज्योति सैकिया बने 'मास्टरशेफ', जीत पर बोले- जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:17 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मास्टरशेफ इंडिया 7 को उसका विजेता मिल गया है। असम के नयनज्योति सैकिया ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है।
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 7' को उसका विजेता मिल गया है। 13 हफ्तों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो का बीती रात ग्रैंड फिनाले हुआ। फिनाले एपिसोड में दिग्गज शेफ संजीव कपूर के साथ जज शेफ रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा मौजूद थे, जिन्होंने 'सिग्नेचर थ्री-कोर्स मील चैलेंज' में 3 फाइनलिस्ट को जज किया।
वहीं, अपने लजीज पकवानों के दम पर 'मास्टरशेफ इंडिया 7' के विजेता का खिताब असम के नयनज्योति सैकिया ने अपने नाम किया है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही नयनज्योति को 25 लाख रुपये इनाम की धनराशि भी मिली है, जिससे विजेता बेहद खुश हैं। होम कुक से लेकर मास्टरशेफ बनने तक की नयनज्योति की यह जर्नी प्रेरित करने वाली है। बताते चलें कि इस रेस में महाराष्ट्र से सुवर्णा बागुल और असम से सांता सरमाह को पीछे छोड़ते हुए नयनज्योति सैकिया विनर बने हैं।
असम के सांता सरमाह को फर्स्ट रनर-अप और मुंबई की सुवर्णा बागुल को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया और दोनों को 5 लाख रुपये का चेक मिला। मास्टरशेफ बने नयनज्योति सैकिया इस जीत से बेहद खुश हैं। इसी को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरा एक साधारण सा सपना था और वह मास्टरशेफ इंडिया में जाकर खाना बनाना था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे जीवन के सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं। मैं न केवल मास्टरशेफ बन गया, बल्कि मुझे एप्रन भी मिला। इस खाना बनाने की प्रतियोगिता को जीतना किसी सपने जैसा है।'
नयनज्योति ने आगे कहा, 'मुझे खुद पर शक था, लेकिन तीन जजों ने हमें बहुत प्रेरित किया। इस मंच ने हमें जो अवसर दिए हैं, वे अकल्पनीय हैं - इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ शेफ द्वारा सलाह दी जा रही है, अत्याधुनिक खाद्य सुविधाओं में काम कर रहे हैं, पेशेवर रसोई में और ऐसी सामग्री के साथ जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी, इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।' नयनज्योति की इस जीत से उनके परिजन भी बेहद खुश हैं। साथ ही उनके फॉलोअर्स उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।