Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Gautam Vig On Soundarya Sharma actor said they cleared their misunderstanding that happened in Bigg Boss 16
{"_id":"63f9b5fed7a7cf59b0043d03","slug":"gautam-vig-on-soundarya-sharma-actor-said-they-cleared-their-misunderstanding-that-happened-in-bigg-boss-16-2023-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gautam Vig: गौतम विग और सौंदर्या के बीच मिटीं दूरियां, गलतफहमी खत्म कर शुरू की डेटिंग?","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Gautam Vig: गौतम विग और सौंदर्या के बीच मिटीं दूरियां, गलतफहमी खत्म कर शुरू की डेटिंग?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Sat, 25 Feb 2023 02:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गौतम ने सौंदर्या को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच मतभेद दूर हो गए हैं।
Gautam Vig -Soundarya Sharma
- फोटो : social media
टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के बीच रोमांस से लेकर तकरार तक देखने को मिली थी। शो के दौरान दोनों के बीच कई सारे अप एंड डाउन देखने को मिले थे। शो की शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए देखे गए, उसके बाद डेटिंग शुरू हुई। हालांकि, आखिर में दोनों के रिश्ते पर कई सवाल भी उठे। ऐसे में दोनों के रिश्ते में काफी कड़वाहट पैदा हो गई थी। गौतम के शो से बाहर होने के बाद कई बातें खुलकर सामने आईं, जो गौतम ने सौंदर्या को लेकर कही थीं। इतना सब होने पर सौंदर्या का कहना था कि वह गौतम से कभी बात नहीं करेंगी। हालांकि, अब सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है।
Gautam Vig -Soundarya Sharma
- फोटो : social media
सौंदर्या-गौतम की बातचीत शुरू
सौंदर्या के घर से बेघर होने के बाद उनसे गौतम के संबंध में सवाल किए जाते थे। इस पर सौंदर्या ने बताया कि वह गौतम से बात कर रही हैं। इसी बीच अब गौतम ने भी उन्हें लेकर कुछ बातें कहीं और काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। ऐसे में सभी को लग रहा है कि दोनों शायद अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकते हैं।
Gautam Vig - Soundarya Sharma
- फोटो : social media
सौंदर्या के साथ दूर हुए मतभेद
दरअसल, हाल ही में गौतम ने अपने और सौंदर्या के रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बिग बॉस शो के दौरान लोगों ने उसे कई चीजों के बारे में बताया, जिस पर उसने रिएक्ट किया और मुझे लगता है कि वह अपनी जगह ठीक थी। अगर मैं भी उसकी जगह पर होता तो शायद ऐसे ही रिएक्ट करता। जब वह शो से बाहर आई तो मैंने उससे फोन पर बात की और हमारे बीच जो भी मिसअंडरस्टैंडिंग थी, उसे दूर किया।
Gautam Vig - Soundarya Sharma
- फोटो : social media
फ्लो में बहना चाहते हैं गौतम
उन्होंने आगे कहा कि सौंदर्या के साथ वह फ्लो में बहना चाहते हैं। फिलहाल दोनों लॉन्ग डिस्टेंस में हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। देखते हैं कि आगे चीजें कैसी चलती हैं, अभी हम जल्दबाजी में नहीं हैं, क्योंकि हम दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल हमने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है। हम रोजाना एक-दूसरे से बात करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।