Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Bigg Boss 16 huge fight between archana gautam and sumbul touqeer khan for 25 lakh watch latest promo
{"_id":"6388364a639bd40b892e8ee8","slug":"bigg-boss-16-huge-fight-between-archana-gautam-and-sumbul-touqeer-khan-for-25-lakh-watch-latest-promo","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 16: सुंबुल के एक फैसले से 25 लाख रुपये गंवा देंगे घरवाले? भड़कीं अर्चना बोलीं- तू तो कल चली जाएगी","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bigg Boss 16: सुंबुल के एक फैसले से 25 लाख रुपये गंवा देंगे घरवाले? भड़कीं अर्चना बोलीं- तू तो कल चली जाएगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Thu, 01 Dec 2022 11:29 AM IST
सार
'बिग बॉस 16' में 'गॉल्डन बॉयज' अपने साथ 25 लाख रुपये वापस पाने का मौका लेकर आए हैं और अब अपकमिंग एपिसोड में यह मौका कंटेस्टेंट्स को मिल गया है। लेकिन लगता है इस बार भी 'बिग बॉस' की चाल में फंसकर कंटेस्टेंट्स पैसा गंवा देंगे।
'बिग बॉस' के 16वें सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। आठवें हफ्ते में घरवाले ट्रॉफी को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लेकिन सभी कंटेस्टेंट्स को परेशानी में डालने का काम मेकर्स भी बखूबी निभा रहे हैं। शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स अपनी प्राइज मनी से 25 लाख रुपये गंवा चुके हैं, जिसे पाने का एक मौका 'बिग बॉस' ने घरवालों को दिया है। घर में 'गॉल्डन बॉयज' अपने साथ यह मौका लेकर आए हैं और अब अपकमिंग एपिसोड में यह मौका कंटेस्टेंट्स को मिलता दिखेगा। लेकिन लगता है इस बार भी 'बिग बॉस' की चाल में फंसकर कंटेस्टेंट्स पैसा गंवा देंगे।
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें पहले टीना दत्ता और शिव ठाकरे के बीच बवाल होता दिख रहा है। इसके बाद 25 लाख रुपये के लिए हुआ
टास्क दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 25 लाख रुपये के लिए 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया है, जिसमें कैप्टेंसी के बदले सभी को 25 लाख रुपये दांव पर लगाने होते हैं। इस टास्क में अगर घरवाले कैप्टेंसी चाहते हैं तो उन्हें 25 लाख रुपये गंवाने होंगे।
इस टास्क में जहां सभी घरवाले पीछे होते हैं तो वहीं सुंबुल अपना नाम आगे रखते हुए सबको हैरान कर देती हैं। सुंबुल तौकीर खान 25 लाख रुपये को ठोकर मारकर कैप्टन की दावेदारी का एलान करती हैं, जिससे अर्चना गौतम भड़क जाती हैं। अर्चना चिल्लाते हुए कहती हैं, 'सुंबुल तेरा फर्ज बनता है कि तू हमारा 25 लाख लाकर दे। तू तो कल चली जाएगी।' अर्चना की यह बात सुनकर सुंबुल भी भड़क पड़ती हैं और कहती हैं, 'अबे, तुम्हारी जेब से थोड़ी गए ना?' तब अर्चना चीख-चीखकर कहती हैं कि शक्ल देखकर राजा-रानी बनो भैया, शक्ल देखकर।'
इससे पहले घर में खाने को लेकर बवाल होता है, जहां कुछ सदस्य प्लेट में अपना खाना छोड़ देते हैं तो वहीं टीना दत्ता बर्तन धोने से साफ इंकार कर देती हैं, जिसके बाद घर में खूब महाभारत होती है। इस मौके पर टीना घर की रानी निमृत को जेठानी कहती हैं तो प्लेट में खाना छोड़ने वालों को गंवार और जाहिल कह देती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।